TRENDING TAGS :
Anupamaa Maha Twist: अनुपमा में होगी नई एंट्री, राही की जिंदगी में आएगा तूफान
Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा सीरियल में एक और महा ट्विस्ट आने वाला है, चलिए बताते हैं।
Anupamaa Upcoming Episode
Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा के मेकर्स दर्शकों को एक के बाद एक शॉकिंग ट्विस्ट दे रहें हैं, जी हां! प्रेम और राही की शादी के ट्रैक की वजह से आए दिन धमाका हो रहा है, शादी के फंक्शन तो चल रहें हैं, लेकिन साथ ही हर फंक्शन में बम भी फूट रहा है। इन दिनों अनुपमा सीरियल में प्रेम और राही की बैचलर पार्टी मनाई जा रही है, हालांकि इस बैचलर पार्टी में भी धमाका हो गया, पराग कोठारी ने जब देखा कि सभी बैचलर पार्टी एंजॉय कर रहें हैं, उसने सबकी खूब फटकार लगाई, सारा इल्जाम अनुपमा और राही पर लगा दिया। वहीं अब सुनने में आ रहा है कि अनुपमा सीरियल में एक और महा ट्विस्ट आने वाला है, चलिए बताते हैं।
अनुपमा में होगी एक नई एंट्री (Anupamaa New Entry)
अनुपमा सीरियल में प्रेम और राही की शादी के बीच एक और धमाका होने वाला है, जी हां! अनुपमा सीरियल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अब इस शो में एक और नई एंट्री होने वाली है, इस नई एंट्री से शो की कहानी में ऐसा ट्विस्ट आएगा, जिसकी दर्शकों को उम्मीद भी नहीं होगी। दरअसल सुनने में आया है कि मेकर्स अब शो में राही के बायोलॉजिकल पिता की एंट्री करेंगे, अब देखना होगा कि राही के बायोलॉजिकल पिता की एंट्री से शो में क्या नया तूफान आता है और इसका असर राही पर क्या होगा। फिलहाल ये तो तय है कि राही के बायोलॉजिकल पिता की एंट्री कहानी है एक बड़ा तूफान लेकर आएगी।
अनुपमा अपकमिंग एपिसोड (Anupamaa Upcoming Episode)
वहीं अनुपमा सीरियल के करेंट ट्रैक की बात करें तो जिस हिसाब से प्रेम और राही की शादी के सभी फंक्शन में धमाका हो रहा है, उससे बड़ा धमाका शादी में भी हो सकता है। जैसा कि आपने देखा होगा कि कोठारी के दामाद गौतम की सच्चाई भी अनुपमा और राही के सामने आ चुकी है, राही से थप्पड़ खा चुके गौतम ने भी राही को बर्बाद करने की कसम खा ली है, ऐसे में यकीनन प्रेम और राही की शादी का सीक्वेंस ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर होने वाला है, वहीं माही जो कि प्रेम के प्यार में पागल हो चुकी है, वह भी राही और प्रेम की शादी रोकने के लिए कुछ साजिशें रच सकती है। फिलहाल आने वाला एपिसोड काफी ज्यादा दिलचस्प होने वाला है, वहीं अनुपमा सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बनें रहिए।