×

Anupamaa Maha Twist: राघव का अनुपमा से क्या है कनेक्शन, खुलेगा गहरा राज

Anupamaa Upcoming Major Twist: अनुपमा का नया प्रोमो सामने आया है, उसके मुताबिक राघव का कनेक्शन अनुज की मौत से नहीं, बल्कि राही से होगा|

Shivani Tiwari
Published on: 19 March 2025 5:23 PM IST
Anupamaa Upcoming Major Twist
X

Anupamaa Upcoming Major Twist

Anupama Serial Upcoming Twist: स्टार प्लस के चर्चित शो अनुपमा सीरियल में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है, जी हां l! राघव की एंट्री ने पहले ही दर्शकों को बहुत अधिक उत्साहित कर दिया है और अब इंतजार है तो उस पल का, जब ये राज खुलेगा कि राघव और अनुपमा का कनेक्शन क्या है। अब तक खबर आ रही थी कि राघव का कनेक्शन अनुज की मौत से होगा, लेकिन अब वहीं जो नया प्रोमो सामने आया है, उसके मुताबिक राघव का कनेक्शन अनुज की मौत से नहीं, बल्कि राही से होगा, जिसके बाद से तो दर्शक एक्साइटेड हो गए हैं, आइए जानते हैं।

अनुपमा सीरियल अपकमिंग ट्विस्ट (Anupamaa Upcoming Major Twist)

अनुपमा सीरियल में इन दिनों दिखाया जा रहा है कि अनुपमा जेल जाकर कैदियों के लिए खाना बनाती है, वहां पर वह कैदियों को डांस भी सिखा रही है, जहां उसकी मुलाक़ात राघव से हुई है। वहीं दूसरी ओर राही और प्रेम कोठारी निवास छोड़कर होली के दिन ही जा रहें हैं, क्योंकि मोटी बा ने प्रेम और राही का मुंबई से आया एडमिशन लेटर जला दिया, मोटी बा की इस हरकत ने प्रेम और राही का दिल तोड़ दिया है। इन सब ड्रामे के बीच अब कहानी में एक और धांसू ट्विस्ट आने वाला है।


बता दें कि अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो (Anupamaa New Promo) सामने आ चुका है, जिसे देख दर्शक एक्साइटेड हो गए हैं। अनुपमा के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा लाल कलर की साड़ी पहन जेल में मौजूद कैदियों को डांस सिखाते नजर आ रही है, तभी अचानक वहां राधव भी आ जाता है, और वह बेहोश होने लगता है, लेकिन अनुपमा उसे पकड़ लेती है, और उसे दिखता है कि राघव के हाथ से खून निकल रहा है, वह राघव के हाथ पर पट्टी लगाती है, लेकिन तभी राघव अपना हाथ खींच लेता है और उसे कुछ पुराना याद आने लगता है, उसे कुछ घटनाएं याद आतीं हैं। अनुपमा के नए प्रोमो ने दर्शकों के बीच हलचल मचा दी है, प्रोमो देख साफ हो गया है कि आने वाले समय में शो में काफी कुछ ड्रामा देखने को मिलेगा।

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story