×

Anupamaa टीवी सीरियल होने वाला है बंद, इस शख्स ने किया खुलासा

Anupamaa Update: चार सालों से टीवी पर राज कर रहा अनुपमा सीरियल हो जाएंगा बंद, सोशल मीडिया पर इस शख्स ने किया दावा, जानने के लिए पूरी खबर

Shikha Tiwari
Published on: 8 Feb 2025 9:56 AM IST
Anupamaa Upcoming Episode Today
X

Anupamaa To Go Off Air (Image Credit- Social Media)

Anupamaa Update: टेलीविजन जगत का सबसे पॉपुलर टीवी सीरियल अनुपमा जोकि काफी लंबे समय से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। इस टीवी सीरियल के कई सारे किरदारों में बदलाव भी किया गया। लेकिन इसके बाद भी इस टीवी सीरियल की टीआरपी कभी भी कम नहीं हुई है। अनुपमा टीवी सीरियल को पसंद करने वाले दर्शको के लिए एक बुरी खबर आई है। जिसे सुनने के बाद वो उदास हो जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Anupamaa टीवी सीरियल बंद हो जाएगा।

अनुपमा टीवी सीरियल बंद हो जाएगा (Anupamaa To Go Off Air)-

अनुपमा टीवी सीरियल पिछले चार सालों से टीवी जगत पर राज कर रहा है। और टीआरपी के मामले में टीवी जगत का नंबर वन टीवी सीरियल है। मेकर्स ने शो में हाई वोल्टेज-ड्रामा दिखाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ा है। ये टीवी सीरियल ना केवल अपने आने वाले एपिसोड की वजह से सुर्खियों में बना रहा है। बल्कि ये टीवी सीरियल इसलिए भी सुर्खियों में रहा है क्योंकि इसके लीड कास्ट में रूपाली गांगुली को छोड़कर ज्यादातर लोगों ने शो को अलविदा कह दिया है। तो वहीं अब जाकर अनुपमा को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक बुरी खबर आई है। इंडियन फोरम की एक रिपोर्ट के अनुसार एक टैरोकार्ड रीडर हंसा सिंह ने Anupamaa TV Serial के ऑफ-एयर होने की बात कही है। साथ ही हंसा ने बताया है कि यदि अनुपमा के मेकर्स रूपाली गांगुली को शो से हटाते हैं तो शो कुछ ही दिनों में बंद हो जाएगा।

अनुपमा टीवी सीरियल बंद होगा या नहीं इसके बारे में मेकर्स द्वारा किसी प्रकार का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। इसलिए अनुपमा टीवी सीरियल बंद होगा या नहीं इसपर टिप्पणी करना अनुचित होगा।

अनुपमा में आगे क्या होगा (Anupamaa Spoiler)-

इस समय अनुपमा में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहाँ पानीपुरी के ठेले पर हुए ड्रामे की वजह से अनुपमा और किंजल टेंशन में आ जाते हैं। और राही के फ्यूचर की चिंता करते हैं। तब राही आकर दोनों को शांत करती है। दूसरी तरफ कोठरी हाउस में पंडितजी आकर मोटी बा को राही की कुंडली का दोष बताते हैं और कहते हैं कि इसकी वजह से प्रेम की जान पर खतरा रहेगा। इस बीच प्रेम के साथ भी एक हादसा हो जाता है। जिसे राही संभाल लेती है। प्रेम और राही का किचन में रोमांस चलता है। और फिर दोनों अपने शादी के सपने देखते हैं, जिसमें शादी, बच्चा और बुढ़ापा के साथ 25वीं शादी की सालगिररह तक होती है। तभी प्रेम को भी प्रार्थना के मैसेज से पता चलता है कि मोटी बा अनुपमा से मिल रही है। अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को कई सारे ट्वीस्ट देखने को मिलने वाले हैं।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story