×

Anupamaa Upcoming: प्रेम-राही की मेंहदी में होगा तमाशा, कोठारी के रईस गेस्ट करेंगे अनुपमा की बेइज्जती

Anupamaa Serial Upcoming: आने वाले दिनों में तो अनुपमा शो में और भी बवाल मचने वाला है, चलिए बताते हैं कि अब अनुपमा के मेकर्स कहानी में क्या नया ट्विस्ट लाने वाले हैं।

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 21 Feb 2025 3:14 PM IST
Anupamaa Serial Upcoming Episode
X

Anupamaa Serial Upcoming Episode

Anupamaa Upcoming Episode: अनुपमा सीरियल इन दिनों लगातार चर्चाओं में हैं, क्योंकि शो में बेहद दिलचस्प ट्रैक चल रहा है, यही वजह है कि दर्शक भी अनुपमा के हर नए एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। प्रेम और राही की शादी के जश्न में जबरदस्त धमाका हो रहा है। जी हां! ताना-बाना, हंसी मजाक और साजिशें व रोमांस जैसी चीजों का भरपूर तड़का लगाया जा रहा है। वहीं अब आने वाले दिनों में तो अनुपमा शो में और भी बवाल मचने वाला है, चलिए बताते हैं कि अब अनुपमा के मेकर्स कहानी में क्या नया ट्विस्ट लाने वाले हैं।

अनुपमा सीरियल अपकमिंग एपिसोड (Anupamaa Serial Upcoming Episode)

अनुपमा सीरियल की कहानी की बात करें तो इन दिनों कहानी में प्रेम और राही की शादी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। प्रेम और राही की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं, अब दर्शक आने वाले एपिसोड में देखेंगे कि प्रेम और राही की मेंहदी हो रही है और अब इस मेंहदी फंक्शन में भी तड़का लगाने के लिए मेकर्स थोड़ा धमाका करने वाले हैं।


बता दें कि मेंहदी फंक्शन के साथ शाह परिवार ने रेड कलर का आउटफिट कैरी हुआ है, जबकि कोठारी परिवार का मेंहदी थीम ग्रीन है, वहीं प्रेम ने रेड और ग्रीन दोनों ही कलर का आउटफिट पहना हुआ है। मेंहदी का फंक्शन चल रहा होता है, तभी अनुपमा घर में आए सभी मेहमानों को अपने हाथों से नाश्ता देती रहती है, तभी एक गेस्ट अनुपमा की बेइज्जती कर देता है, लेकिन फिर अनुपमा और घरवाले मिलकर सारी बात संभाल लेते हैं, बड़ा तमाशा होते-होते रह जाता है, सिर्फ यही नहीं! इस फंक्शन में और भी कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों की देखने को मिलेंगे, जो यकीनन दर्शकों को बेहद पसंद आने वाला है। फिलहाल अनुपमा से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए न्यूजट्रैक के साथ बनें रहिए।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story