TRENDING TAGS :
Anupamaa Update: अनुपमा से हाथ जोड़ माफी मांगेगा पराग, रचेगा नई साजिश, आएगा बड़ा भूचाल
Anupamaa Upcoming Spoiler: अपडेट मिल चुका है कि अनुपमा सीरियल में अब आने वाले दिनों में क्या कुछ धमाका होगा।
Anupamaa Upcoming Spoiler
Anupamaa Upcoming: स्टार प्लस के बहुचर्चित शो अनुपमा सीरियल में आने वाले दिनों में जबरदस्त धमाका होने वाला है, जी हां! मेकर्स शो में तगड़ा ट्विस्ट लाने वाले हैं, जिसकी जानकारी मिल चुकी है। अनुपमा और प्रेम के परिवार यानि कि कोठारी फैमिली के बीच जबरदस्त तकरार चल रही है, वहीं जब से अनुपमा को पता चला है कि प्रेम पराग कोठारी का बेटा है, उसके तो होश ही उड़ गए हैं, यह सच सामने आने के बाद अनुपमा प्रेम को जोरदार थप्पड़ भी जड़ती है, वहीं अब आने वाले दिनों में कहानी में ऐसा ट्विस्ट आएगा कि दर्शक देखते रह जाएंगे।
अनुपमा से माफी मांगेगा पराग (Anupamaa Upcoming Spoiler)
पराग ने अनुपमा को बता दिया कि प्रेम उसी का बेटा है, यह सुन अनुपमा हैरान रह जाती है। पराग अनुपमा पर कई इल्ज़ाम लगाता है, वह कहता है कि अनुपमा गोल्ड डिगर है, उसने पैसों के लिए प्रेम को अपने घर में शरण दी, इतना ही नहीं, वह अनुपमा के मुंह पर पैसे भी फेंकता है और कहता है कि उसकी बेटी राही कभी भी कोठारी खानदान की बहु नहीं बन पाएगी। इन सब ड्रामे के साथ ही अब यह अपडेट मिल चुका है कि अनुपमा सीरियल में अब आने वाले दिनों में क्या कुछ धमाका होगा।
अनुपमा सीरियल को लेकर आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक बहुत ही जल्द पराग अपनी मां मोटी बेन के साथ कुछ उपहार के साथ अनुपमा के घर आएगा, पराग हाथ जोड़कर अनुपमा से माफी मांगते हुए प्रेम के लिए राही का हाथ मांगेगा, यह देख अनुपमा हैरान होती है कि कल तक जो अनुपमा और उसकी बेटी राही से नफरत करता था, वो अचानक से राही संग रिश्ता जोड़ने के लिए कैसे तैयार हो गया है, तभी पराग कहते हैं प्रेम की खुशी के लिए वो ये सब कर रहें हैं, लेकिन कहीं न कहीं अनुपमा को भनक लग जाती है कि पराग और मोटी बा कुछ तो साजिश कर रहें हैं। अब इस प्रस्ताव के बाद अनुपमा की लाइफ में क्या बवंडर आने वाला है ये तो समय के साथ ही पता चलेगा।