×

Anupamaa Update: अनुपमा में एक नहीं, बल्कि दो एक्टर्स की होगी एंट्री, प्रेम से होगा खास कनेक्शन

Anupama Upcoming Major Twist: अनुपमा सीरियल में दो नए एक्टर्स की एंट्री होगी, जिससे शो में नया ड्रामा शुरू होगा

Shivani Tiwari
Published on: 8 Jan 2025 4:22 PM IST (Updated on: 8 Jan 2025 4:23 PM IST)
Anupamaa Update: अनुपमा में एक नहीं, बल्कि दो एक्टर्स की होगी एंट्री, प्रेम से होगा खास कनेक्शन
X

Anupamaa Upcoming Episode Update: अनुपमा सीरियल में इन दिनों बहुत कुछ ड्रामा देखने को मिल रहा है, मेकर्स TRP के लिए अनुपमा की कहानी में आए दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लेकर आ रहें हैं। वहीं अब फिर अनुपमा सीरियल के सेट से एक ऐसी खबर पता चली है, जिससे शो में जबरददर धमाका होगा। जी हां! अनुपमा सीरियल में दो नए एक्टर्स की एंट्री (Anupama New Actors Entry) होगी, जिससे शो में नया ड्रामा शुरू होगा, चलिए बताते हैं कि अब अनुपमा सीरियल में मेकर्स क्या ट्विस्ट लाने वाले हैं।

अनुपमा में हुई दो नए एक्टर्स की एंट्री (Anupama Upcoming Major Twist)

किसी भी सीरियल की कहानी को रोचक बनाने के लिए मेकर्स स्टोरी की मांग की अनुसार नए किरदारों को लाते रहते हैं, वहीं अब अनुपमा सीरियल में दो नए किरदारों की एंट्री होने वाली है। जी हां! इन दो नए किरदारों की एंट्री से शो में जबरदस्त ट्विस्ट (Anupama Upcoming Major Twist) आयेगा। बता दें कि अब तक खबरें थीं कि टीवी एक्ट्रेस झलक देसाई अनुपमा सीरियल में नजर आएंगी, लेकिन अब एक अभिनेता का नाम भी सामने आ रहा है।


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो झलक देसाई (Zalak Desai In Anupama) के साथ ही टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता राहिल आजम भी इस शो का हिस्सा बनेंगे। जी हां! झलक देसाई और राहिल आजम की एक साथ अनुपमा सीरियल में एंट्री होगी, जो कहानी में कई धमाकेदार ट्विस्ट लाएंगे। अब यकीनन आप के मन में ये सवाल चल रहा होगा कि झलक देसाई और राहिल आजम अनुपमा में क्या भूमिका निभाएंगे, तो दरअसल सुनने में आ रहा है कि इन दोनों का शो के किरदार प्रेम से खास कनेक्शन होगा। जहां झलक देसाई प्रेम की मां का किरदार निभाएंगी, वहीं राहिल आजम प्रेम के पिता के किरदार में होंगे। प्रेम के माता पिता की एंट्री से शो में हाई वोल्टेज ड्रामा (Anupama New Twist And Turns) होगा।






Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story