TRENDING TAGS :
Anupamaa Update: शादी के कार्ड में राही की जगह किसी और का नाम, मोटी बा चलेंगी नई चाल
Anupamaa Upcoming Episode Update: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में एक और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है, चलिए बताते हैं|
Anupamaa Upcoming Episode Update
Anupamaa Upcoming Twist: स्टार प्लस के फेवरेट शो अनुपमा सीरियल की कहानी में जिस तरह के ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहें हैं, उसकी वजह से दर्शक अनुपमा के हर नए एपिसोड का पलकें बिछाए इंतजार करते रहते हैं, जी हां! मेकर्स ने अनुपमा की कहानी में इतना अधिक ड्रामा लाया कि शो फिर से नंबर वन शो बन गया है, वहीं अब प्रेम और राही की शादी में आए दिन ड्रामा हो रहा है, जी हां! अब आने वाले एपिसोड में एक और हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है, चलिए बताते हैं कि अनुपमा सीरियल में अब क्या नया ड्रामा होने वाला है।
शादी के कार्ड से राही का नाम होगा गायब (Anupamaa Upcoming Episode Update)
अनुपमा सीरियल में प्रेम और राही की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकीं हैं, आए दिन कोई न कोई रस्म हो रही है और रस्म में ड्रामा भी हो रहा है, क्योंकि कोठारी परिवार अनुपमा के परिवार को अपने लायक नहीं समझता, महज प्रेम की वजह से वे सब राही से प्रेम की शादी करने के लिए तैयार हो चुके हैं। वहीं अब प्रेम और राही की शादी का कार्ड भी छप गया है, लेकिन इसमें एक बड़ी झोल हो गई है, जिसकी वजह से फिर जबरदस्त ड्रामा होगा।
अनुपम सीरियल के सामने आए प्रोमो में आप देख सकते हैं कि मोटी बा राही और अनुपमा को अपने घर बुलाकर शादी का कार्ड दिखाती रहतीं हैं। वहीं जब अनुपमा शादी का कार्ड खोलती है तो वह शॉक्ड ही रह जाती है, क्योंकि कार्ड में राही की जगह सुमन का नाम लिखा रहता है। प्रेम संग सुमन का नाम देख अनुपमा और राही दोनों ही शॉक्ड रह जाते हैं, जब अनुपमा माटी बा से सुमन के नाम को लेकर सवाल करती है तो मोटी बा कहतीं हैं कि उन्होंने कार्ड में एकदम सही नाम लिखवाया है, क्योंकि शादी के बाद वे राही का नाम बदल रहीं हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि उनके घर की ये परंपरा है, शादी के बाद राही का नाम सुमन होगा, क्योंकि वो इतनी बार नाम बदल चुकी है तो एक बार और बदल लेगी। मोटी बा की ये बात सुन अनुपमा और राही दोनों के चेहरे का रंग उड़ जाता है, तभी प्रेम भी वहां आ जाता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रेम के वहां आने से क्या नया ड्रामा शुरू होगा, जब उसे पता चलेगा कि उसके घरवाले राही का नाम बदलकर सुमन रख दिए हैं।