TRENDING TAGS :
Anupamaa Update: प्रेम-राही की नहीं होगी शादी, कोठारी हुए खिलाफ, प्रेम उठाएगा बड़ा कदम
Anupamaa Upcoming Episode Update: अनुपमा सीरियल में आने वाले दिनों में एक और धमाका होने वाला है, जिससे जुड़ी अपडेट मिल चुकी है|
Anupamaa Upcoming Episode Update
Anupama Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल में आए दिन कोई न कोई बड़ा ट्विस्ट आ रहा है, प्रेम और राही की शादी के बीच हो रहे ड्रामे को दर्शक खूब एंजॉय कर रहें हैं, जी हां! प्रेम और राही की शादी के फंक्शन के बीच-बीच में मेकर्स ऐसा ट्विस्ट ला रहें हैं, जिस वजह से एक बार फिर अनुपमा सीरियल टॉप 5 शोज की लिस्ट में टॉप पर पहुंच चुका है। वहीं अब अनुपमा सीरियल में आने वाले दिनों में एक और धमाका होने वाला है, जिससे जुड़ी अपडेट मिल चुकी है, चलिए हम अपने रीडर्स को बताते हैं कि अब अनुपमा सीरियल में क्या नया तूफान आने वाला है।
प्रेम-राही की शादी के खिलाफ हुए घरवाले (Anupamaa Upcoming Episode Update)
अनुपमा सीरियल में हाल ही में दर्शकों ने देखा कि प्रेम और राही की हल्दी सेरेमनी हुई, हल्दी फंक्शन में छोटे-मोटे ड्रामे हुए, लेकिन अंत में ऐसा तूफान आया कि प्रेम के घरवालों ने शादी तोड़ दी। जी हां! राही के बायोलॉजिक पिता की एंट्री ने हल्दी फंक्शन में तूफान ला दिया। राही के पिता ने प्रेम के परिवार के सामने ही बताया कि राही एक नाचने वाली की बेटी है, इस खुलासे के बाद मोटी बा ने राही और प्रेम का रिश्ता तोड़ दिया था, जिसके बाद प्रेम अपने घरवालों पर चिल्लाया भी, लेकिन कोठारीज रिश्ता तोड़कर चले गए।
वहीं अब प्रेम ने एक बड़ा कदम उठाया है। कोठारीज के रिश्ता तोड़ने के बाद प्रेम अब राही को लेकर मंदिर जाता है और राही से कहता है कि हम मंदिर में शादी कर रहें हैं, यह सुन राही हैरान रह जाती है, वह प्रेम को समझाने की कोशिश करती है, लेकिन प्रेम उसकी एक भी नही सुनता और राही से शादी करने की जिद करता है, इसी दौरान कोठारी और शाह परिवार भी मंदिर में पहुंच जाता है, और वहां पर जमकर हंगामा होता है। सभी प्रेम की समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन प्रेम राही संग भी लड़ाई कर लेता है और कहता है कि उसे न प्यार चाहिए न परिवार। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रेम और राही का रिश्ता टूट जाएगा, क्या दोनों हमेशा के लिए दूर हो जाएंगे, अनुपमा के अपकमिंग ट्विस्ट से जुड़ी जानकारी पाने के लिए न्यूजट्रैक के साथ बनें रहिए।