TRENDING TAGS :
Anupamaa Mega Twist: प्रेम और राही की होगी शादी, माही उठाएगी बड़ा कदम
Anupama Upcoming Episode: अनुपमा सीरियल के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुईं हैं, जिसमें कुछ ऐसा देखने को मिला है कि दर्शक शॉक्ड ही हो जायेंगे|
Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा सीरियल में जबरदस्त बवाल मचा हुआ है। राही, माही और प्रेम के बीच की कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। जी हां! माही प्रेम के प्यार में पागल हो चुकी है, उसे डर है कि वो कहीं प्रेम को खो न दे, राही को प्रेम के पास देख माही आउट ऑफ कंट्रोल हो जाती है, वहीं अब इसी बीच अनुपमा सीरियल के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुईं हैं, जिसमें कुछ ऐसा देखने को मिला है कि दर्शक शॉक्ड ही हो जायेंगे, आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
प्रेम और राही की होगी शादी (Anupama Upcoming Episode)
राही अपनी बहन माही के कारण प्रेम को छोड़ चुकी है, हालांकि राही भी प्रेम से बेहद प्यार करती है, लेकिन माही के कारण वह प्रेम के प्यार को ठुकरा देती है। राही प्रेम से विनती करती है कि वो माही से शादी कर ले और प्रेम राही के लिए माही के साथ शादी करने को तैयार भी हो जाता है। हालांकि किस्मत बार-बार दोनों को आमने-सामने ला कर खड़ा कर दे रही है। वहीं दूसरी ओर माही को डर सता रहा है कि कहीं राही प्रेम को उससे छीन न ले, इस वजह से वह राही को बोलती है कि प्रेम कुछ दिन में उसके जीजा जी बन जाए, ऐसे में उसे प्रेम से दूर रहना चाहिए।
इसी बीच अनुपमा के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुईं हैं, जिसमें प्रेम और राही की शादी होती दिख रही है। जी हां! प्रेम और राही शादी के जोड़े में शादी के मंडप में बैठे हुए हैं, इन लीक हुईं तस्वीरों को देख साफ है कि कहानी में आने वाले दिनों में कुछ जोरदार धमाका होने वाला है, दर्शकों को शो में आने वाले दिनों में महा ट्विस्ट देखने के लिए तैयार रहना चाहिए। वहीं यूजर्स का कहना है कि प्रेम राही संग अपनी शादी का सपना देख रहा होगा, फिलहाल ट्विस्ट क्या है ये तो आने वाले कुछ दिनों में ही पता चलेगा।