TRENDING TAGS :
Anupamaa Maha Twist: राघव करेगा सुसाइड, गुंडों के बीच फसेंगी राही, खुलेगा बड़ा राज
Anupamaa Today Episode: अनुपमा सीरियल में एक नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसे सुन दर्शक उत्साहित हो जाएंगे, आइए जानते हैं।
Anupamaa Today Episode
Anupamaa Upcoming: अनुपमा सीरियल में इन दिनों काफी ज्यादा इंट्रेस्टिंग ड्रामा दर्शकों को देखने को मिल रहा है, मेकर्स अनुपमा सीरियल की कहानी में ऐसा ट्विस्ट डाल रहें हैं, जिससे शो की TRP टॉप पर पहुंच गई है, वहीं शो में इन दिनों जो ट्रैक चल रहा है, उसे देखने में दर्शकों को बेहद मजा भी आ रहा है, यही वजह है कि दर्शक हर नए एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसी बीच अब अनुपमा सीरियल में एक नया ट्विस्ट आने वाला है, जिसे सुन दर्शक उत्साहित हो जाएंगे, आइए जानते हैं।
राघव करेगा सुसाइड (Anupamaa Today Episode)
अनुपमा सीरियल में दर्शक देखेंगे कि राघव जो कि जेल में बंद है, अब बहुत ही जल्द वह जेल से छूट जाएगा, जेल से छूटकर वह जिंदगी से परेशान होकर सुसाइड करने जाता है, जैसे ही वह छलांग लगाने वाला होता है, तभी अनुपमा वहां आ जाती है, और उसे बचा लेती है। अनुपमा राघव को समझाती है और उससे कहती है कि वो उसके साथ घर चले, राघव अनुपमा के साथ घर चलने के लिए तैयार भी हो जाता है। अनुपमा और राघव फिर आमने-सामने आ चुके हैं, अब देखना दिलचस्प होगा कि दोनों के बीच क्या राज खुलेगा।
गुंडों के बीच फंसेगी राही (Anupamaa Maha Twist)
वहीं इसी बीच दर्शकों को यह भी देखने को मिलेगा कि राही कार से कहीं जाती रहतीं है, कार खराब होने की वजह से वह रोड पर खड़ी होकर किसी से बात करती रहती है, तभी एक कार उसे टक्कर मारने के लिए उसकी तरफ तेजी से आती है, लेकिन तभी अनुपमा सीरियल की न्यू एंट्री यानी कि रणदीप राय की शो में एंट्री होती है, जो कि मोहित का किरदार निभा रहें हैं, मोहित दौड़कर राही के पास जाता है और उसे बचा लेता है, जिसके बाद कर में मौजूद लोगों और राही के बीच बहस हो जाती है, और मार पीट शुरू हो जाती है। राही और मोहित मिलकर उन गुंडों से लड़ते रहते हैं कि तभी वहां प्रेम भी आ जाता है और फिर दोनों मिलकर गुंडों की पिटाई करते हैं, इस दौरान मोहित को काफी चोट लग जाती है, और प्रेम व राही उसे घर लेकर आएंगे। जहां एक तरफ अनुपमा राघव को घर लेकर आ रही, वहीं दूसरी ओर प्रेम व राही मोहित को घर लेकर आएंगे और इनके बीच कुछ गहरा राज छिपा हुआ है, जिससे धीरे धीरे पर्दा उठेगा, फिलहाल देखना होगा कि राही, मोहित, राघव व अनुपमा के बीच का राज क्या है।