TRENDING TAGS :
Anupamaa Twist: अनुपमा की नई मुसीबत, राही-माही में किसे चुनेगी अनुपमा
Anupamaa Upcoming Spoiler: आइए बताते हैं कि अब अनुपमा सीरियल में क्या बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।
Anupamaa Major Twist: स्टार प्लस के चर्चित शो अनुपमा सीरियल की कहानी एक ऐसे मोड़ पर पहुंच चुकी है, जहां दर्शकों को अनुपमा के हर नए एपिसोड का बेसब्री से इंतजार रहता है। जी हां! अनुपमा सीरियल में अब ट्राइएंगल शुरू हो चुका है, जहां अनुपमा और राही के बीच अब सब कुछ सही हो गया है, वहीं अब एक बड़ी मुसीबत फिर आन पड़ी है, जिसकी वजह से एक बार फिर अनुपमा और राही के बीच दूरियां आ सकतीं हैं। आइए बताते हैं कि अब अनुपमा सीरियल में क्या बड़ा ट्विस्ट आने वाला है।
अनुपमा पर आएगी नई मुसीबत (Anupamaa Upcoming Spoiler)
अनुपमा सीरियल में अब एक बार फिर हाई वोल्टेज ड्रामा दर्शकों को देखने को मिलेगा। जी हां! क्योंकि शो में जबरदस्त भूचाल आने वाला है। अनुपमा सीरियल में दिखाया जा रहा है कि प्रेम राही से प्यार करने लगा है, वहीं माही भी प्रेम से प्यार कर बैठी है। आने वाले एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि प्रेम माही को प्रोपोज करता है और उससे अपने दिल की बात कहता है, वहीं दूसरी ओर माही अनुपमा से बताती है कि वो प्रेम से प्यार कर बैठी है।
अनुपमा माही की बात सुन हैरान रह जाती है, उधर प्रेम की बात सुन राही भी हैरान रह जाती है। हालांकि राही के मन में भी कहीं ना कहीं प्रेम के लिए प्यार पनप रहा था, ऐसे में जब वो प्रेम की बात सुनेगी तो क्या कहेगी ये देखना दिलचस्प होगा। वहीं माही ने अपने दिल की बात अनुपमा से कह दी है, वहीं अब देखना होगा कि अनुपमा राही या माही किसे प्रेम के लिए चुनेगी, यकीनन इस वजह से एक बार फिर अनुपमा के घर में जबरदस्त तमाशा होगा।
अनुपमा में होगी नई एंट्री (Anupamaa New Entry)
इसी बीच खबर आई है कि अनुपमा सीरियल में नई एंट्री होने वाली है, जी हां! एक्ट्रेस शीर्षा तिवारी शो में एंट्री करेंगी, जिनका प्रेम से कोई रिश्ता होगा। हालांकि अब ये खुलासा तभी होगा, जैसे-जैसे अनुपमा की कहानी आगे बढ़ेगी।