TRENDING TAGS :
Anupamaa Story Update: चोरी कर घर से भाग जाएगी राही, अनुपमा की जिंदगी में आएगी नई चुनौती
Anupamaa Story Update: स्टार प्लस के शो अनुपमा में जबरदस्त ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिल रहा है।
Anupamaa Story Update
Anupama Upcoming Update: स्टार प्लस के शो अनुपमा में जबरदस्त ट्विस्ट और ड्रामा देखने को मिल रहा है। अनुपमा में आए कई सालों के लीप के बाद शो की कहानी काफी बदल चुकी है, जी हां! जैसा कि इन दिनों शो की कहानी में देखने को मिल रहा है कि अनुपमा अपनी बेटी जिसका नाम आध्या से राही हो गया है, उसे द्वारिका ने अपने घर वापस लेकर आती है, लेकिन यहां उसे घरवालों के ताने ही सुनने को मिल रहें हैं, वहीं शो में एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, आइए बताते हैं।
राही करेगी अनुपमा के घर में चोरी
अनुपमा सीरियल में आने वाले दिनों में दिखाया जाएगा कि अनुपमा खुश होगी कि वह सालों बाद अपनी बेटी राही के साथ दिवाली मनाएगी, लेकिन दिवाली के पहले ही राही अनुपमा का घर छोड़कर भाग जाएगी। जी हां! राही अनुपमा के घर से पैसों की चोरी कर भाग जाएगी, वहीं जब घरवाले यह बात अनुपमा को बताएंगे, तो उसे यकीन नहीं होगा कि उसकी बेटी राही ऐसा करेगी। बेटी के इस करतूत के बाद अब देखना होगा कि अनुपमा क्या करेगी। वहीं यही भी सुनने में आ रहा है कि घर के पैसे राही ने नहीं, बल्कि किसी और ने चुराए हैं, लेकिन जैसा कि सब लोग राही से नफरत करते हैं, इस वजह से सभी ने इसका इल्जाम राही पर लगा दिया है।
अनुपमा को मिलेगा अनुज का लेटर
इसी के साथ शो में एक और बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जी हां! बहुत ही जल्द अनुज की भी शो में वापसी होने वाली है। दरअसल अनुपमा के नाम एक पार्सल आने वाला है, जो अनुज ने अपनी अनुपमा के लिए भेजा है। सालों बाद अनुज द्वारा भेजे गए इस लेटर को पा कर अनुपमा खुशी से पागल हो जाती है, वो यह जानकर खुश हो जाती है कि अनुज अभी भी जिंदा है। उस लेटर में अनुज अनुपमा को कई बातें बताता है और अंत में कहता है कि वो अपना और उसकी बेटी आध्या का ख्याल रखें, वो जल्द ही वापस आएगा।