×

Anupamaa Upcoming: सात फेरे लेंगे राही और प्रेम, माही सहित पूरा शाह परिवार होगा शॉक्ड

Anupamaa Major Twist: शाह परिवार में एक बार फिर खूब ड्रामा (Anupama Major Twist) होगा, आइए बताते हैं कि अब अनुपमा सीरियल में क्या कुछ धमाल मचने वाला है।

Shivani Tiwari
Published on: 10 Dec 2024 4:46 PM IST
Anupamaa Major Twist
X

 Anupamaa Major Twist

Anupamaa Upcoming Spoiler: अनुपमा सीरियल में जबरदस्त धमाल मचा हुआ है, जी हां! मेकर्स दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए ऐसा ट्विस्ट एंड टर्न्स ला रहें हैं, जिसे देख दर्शक भी हैरान रह जा रहें हैं। अब आने वाले दिनों में अनुपमा सीरियल में और भी धमाकेदार ड्रामा होने वाला है, जिससे शाह परिवार में एक बार फिर खूब ड्रामा (Anupama Major Twist) होगा, आइए बताते हैं कि अब अनुपमा सीरियल में क्या कुछ धमाल मचने वाला है।

राही और प्रेम की होगी शादी (Anupamaa Major Twist)

राही को अपनी गलती का अहसास हो गया है, वह अपनी मां अनुपमा से अपने किए के लिए माफी मांगेगी। वहीं प्रेम उसे यह अहसास दिलाने में मदद करेगा कि हर मुश्किल वक्त में अनुपमा ने ही उसका साथ दिया है। प्रेम की ऐसी बातें सुन राही के मन में भी प्रेम के लिए प्यार पनपने लगा है। दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हो चुकी है, अनुपमा भी बेहद खुश है, क्योंकि राही सिर्फ अनुपमा से ही नहीं, बल्कि पूरे शाह परिवार से माफी मांग लेती है, माही और राही के बीच भी सारी गलतफहमी दूर हो गई है, लेकिन अब शो में ऐसा भूचाल आएगा, जिससे फिर शाह परिवार में धमाका होगा।


दरअसल अब मेकर्स शो में राही और प्रेम (Rahi And Prem Romance) की शादी का जश्न दिखाने वाले हैं, जी हां! शो में विवाह पंचमी का सीक्वेंस दिखाया जाएगा, विवाह पंचमी में प्रेम राही और माही समेत अन्य शाह परिवार के बच्चे राम लीला करते हैं। जहां प्रेम राम बना हुआ है और माही सीता, लेकिन जब राम और सीता का विवाह होने चलता है, माही बेहोश हो जाती है, जिसके बाद राही को सीता बनना पड़ता है, फिर प्रेम और राही का स्वयंबर होता है, सीता के रूप में राही को देख अनुपमा हैरान रह जाती है, वहीं माही को होश आता है तो उसे भी जलन होती है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story