×

4 फिल्मों में साथ काम कर चुके प्रीतम हैं मेरी ताकत-अनुराग बासु

suman
Published on: 15 Jun 2017 12:25 PM IST
4 फिल्मों में साथ काम कर चुके प्रीतम हैं मेरी ताकत-अनुराग बासु
X

मुंबई: फिल्मकार अनुराग बासु ने संगीतकार और गायक प्रीतम चक्रवर्ती को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वह उनकी फिल्मों के लिए बड़ी ताकत हैं। प्रीतम बासु के साथ चार फिल्मों में काम कर चुके हैं। बासु ने एक बयान में कहा, "प्रीतम मेरी फिल्मों के लिए बड़ी ताकत हैं। वह मेरे लिए परिवार के सदस्य जैसे हैं। मैं उन्हें जन्मदिन पर और अधिक सफलता की शुभकामनाएं देता हूं।"

आगे...

फिल्मकार ने कहा, "हमारा साथ 1998 से टेलीविजन के दिनों से है। 'जग्गा जासूस' हमारी चौथी फिल्म है और सच कहूं तो 'जग्गा जासूस' मुझसे ज्यादा प्रीतम की फिल्म है। प्रीतम फिल्मकार के तौर पर मेरी समझ से परिचित हैं। हम साथ मिलकर खाते-पीते, लड़ते-झगड़ते हैं और संगीत की रचना करते हैं।"

आगे...

प्रीतम बुधवार को 46 साल के हो गए। उन्होंने इससे पहले बासु के साथ 'लाइफ इन ए मेट्रो', 'गैंगस्टर' और 'बर्फी' में काम किया है। इन सभी का संगीत यादगार रहा है।

सौजन्य:आईएएनएस



suman

suman

Next Story