TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gangs of Wasseypur: दोबारा थियेटरों में रिलीज होगी गैंग्स ऑफ वासेपुर, नोट कर लें डेट

Gangs of Wasseypur Re-Release: अनुराग कश्यप ने जानकारी दी है कि उनकी फिल्म "गैंग्स ऑफ वासेपुर" फिर से थिएटरों में रिलीज हो रही है।

Shivani Tiwari
Published on: 28 Aug 2024 3:59 PM IST
Gangs of Wasseypur Re-Release
X

Gangs of Wasseypur Re-Release

Gangs of Wasseypur Re-Release: गैंग्स ऑफ वासेपुर नामक फिल्म आप सभी को तो याद होगी ना? भूल भी कैसे सकते हैं, इतनी शानदार फिल्म जो थी। गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म साल 2012 में आई थी, जिसे दर्शकों से बहुत प्यार मिला था, ये फिल्म दर्शकों को बहुत अधिक पसंद आई थी, यहां तक कि आज भी बहुत से लोग इस फिल्म को देखना पसंद करते हैं, वहीं अब इस फिल्म को पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक गुड न्यूज है, जिसे सुन फैंस खुशी से झूम उठेंगे। आइए फिर बिना देरी किए बताते हैं।

गैंग्स ऑफ वासेपुर फिर थिएटरों में होगी रिलीज

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर दो पार्ट में रिलीज हुई थी, इसका पहला पार्ट 2012 में 22 जून को रिलीज हुआ था, जबकि दूसरा पार्ट भी 2012 में ही 8 अगस्त को रिलीज हुआ था, दोनों ही पार्ट को धमाकेदार रिस्पॉन्स मिला था। अनुराग कश्यप की कुछ शानदार फिल्मों की चर्चा होती है तो उनकी इस फिल्म का नाम जरूर लिया जाता है। वहीं अब अनुराग कश्यप ने जानकारी दी है कि उनकी फिल्म "गैंग्स ऑफ वासेपुर" फिर से थिएटरों में रिलीज हो रही है।

किस दिन रिलीज होगी गैंग्स ऑफ वासेपुर

निर्देशक अनुराग कश्यप ने जानकारी दी कि मनोज बाजपेई और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का पहला और दूसरा दोनों पार्ट को दर्शक दोबारा सिनेमाघरों में देख सकेंगे, क्योंकि इस फिल्म को 30 अगस्त से 5 सितंबर तक फिर से रिलीज किया जाएगा। यानी कि दर्शक 30 अगस्त से 5 सितंबर तक इस फिल्म को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में एन्जॉय कर सकेंगे।

गैंग्स ऑफ वासेपुर स्टार कास्ट

गाली गलौज से भरपूर गैंग्स ऑफ वासेपुर फिल्म में मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, जयदीप अहलावत और पीयूष मिश्रा समेत कई होनहार कलाकार थे। फिल्म की खूब तारीफ हुई थी। अब देखना होगा कि दोबारा थिएटरों में इसे कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा।



\
Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story