TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सेंसर बोर्ड के कारण मेरे करियर के 7 साल बर्बाद हो गए - अनुराग कश्यप

By
Published on: 13 Aug 2016 12:18 PM IST
सेंसर बोर्ड के कारण मेरे करियर के 7 साल बर्बाद हो गए - अनुराग कश्यप
X

मुंबई: बॉलीवुड में सीरियस और मैसेज बेस्ड फ़िल्में बनाने वाले डायरेक्टर अनुराग कश्यप एक बार फिर लाइम लाइट में आ गए हैं। उन्होंने रीसेंटली ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की आलोचना की और सेंसरशिप को उसके गलत डायरेक्शन के कारण सात साल तक अपने करियर में बैरियर बनने का आरोप लगाया।

क्या कहा अनुराग कश्यप ने

मेलबर्न में आयोजित इंडियन फिल्म फेस्टिवल में एक गेस्ट के रुप में आए अनुराग कश्यप ने कहा, ‘सेंसरशिप की वजह से मेरे करियर के सात साल रुके रहे मैं आगे नहीं बढ़ पाया।’

अनुराग कश्यप कश्यप ने कहा कि उनकी फिल्म ‘पांच' को शुरु में नशीली चीजों के मुद्दे और पुलिस ऑफिसर के खिलाफ हिंसा के कारण रोक दिया गया था और बाद में बोर्ड ने इसे पास किया। जिसकी वजह से हमारा फिल्ममेकर दिवालिया हो गया था।

आगे अनुराग कश्यप कश्यप ने कहा, ‘मुझे सींस को हटाने के लिए कहा गया था।' बता दें कि हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ भी सेंसर की वजह से काफी टाइम तक रुकी रही थी।



\

Next Story