×

बीच सड़क पर गर्लफ्रेंड को किस करते दिखे अनुराग कश्यप, देखें फोटो

shalini
Published on: 18 July 2016 11:04 AM IST
बीच सड़क पर गर्लफ्रेंड को किस करते दिखे अनुराग कश्यप, देखें फोटो
X

मुंबई: बॉलीवुड के फिल्ममेकर अनुराग कश्‍यप और कंट्रोवर्सी का तो जैसे काफी करीबी रिश्ता लगता है। हाल ही में ‘उड़ता पंजाब’ जैसी हिट फिल्म बनाने वाले अनुराग कश्यप एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।

इस बार अनुराग किसी फिल्म की वजह से नहीं बल्कि अपनी लव लाइफ की वजह से चर्चा में हैं। जी हां, हाल ही में सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। इस फोटो में अनुराग कश्यप बीच सड़क पर एक लड़की को किस कर रहे हैं। यह लड़की उनकी गर्लफ्रेंड शुभ्रा शेट्टी हैं।

खबरों के अनुसार ये दोनों हॉलीडेज मनाने के लिए न्‍यूयॉर्क गए हुए थे। यह फोटोज वहीं ली गई है। बता दें कि इस फोटो को शुभ्रा के किसी क्लोज फ्रेंड ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है “MY LITTLE LOVEBIRDS” वायरल हुई फोटो

anurag and shubhra वायरल हुई फोटो

कौन है ये शुभ्रा शेट्टी

-22 साल की शुभ्रा मीडिया की स्‍टूडेंट हैं और पिछले साल ही उन्‍होंने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से पढ़ाई पूरी की है।

-इसके साथ शुभ्रा अनुराग की प्रोडक्‍शन कंपनी 'फैंटम फिल्‍म्‍स' के साथ मिलकर काम कर रही हैं।

-कहा जा रहा है कि दोनों लिव-इन में रह रहे हैं लेकिन अनुराग ने ऐसी खबरों का खंडन किया है।

हो चुकी हैं अनुराग कश्यप की दो शादियां

-43 साल के फिल्ममेकर अनुराग कश्यप की दो शादियां टूट चुकी हैं।

-पहली शादी आरती बजाज और दूसरी शादी कल्कि कोचलीन से की थी।

-अनुराग और शुभ्रा की उम्र में काफी अंतर होने के बावजूद इनके अफेयर की खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं।



shalini

shalini

Next Story