×

अनुष्का इससे ब्रेकअप करके हुईं खुश, किये कई SHOCKING खुलासे....

Charu Khare
Published on: 23 July 2018 2:52 PM IST
अनुष्का इससे ब्रेकअप करके हुईं खुश, किये कई SHOCKING खुलासे....
X

मुंबई : एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का कहना है कि शाकाहारी बनना उनके बेहतरीन फैसलों में से एक है। अनुष्का बीते साढ़े तीन वर्षो से शाकाहार ले रही हैं। वह पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल (पेटा) इंडिया के एक नए अभियान से जुड़ी हैं और इस अभियान के तहत वह कहती हैं,"मैं अनुष्का शर्मा हूं और मैं शाकाहारी हूं।"

Image result for अनुष्का शर्मा

उन्होंने जारी बयान में कहा, "शाकाहारी बनना मेरे बेहतरीन फैसलों में से एक रहा। अब मुझमें अधिक ऊर्जा है, मैं अधिक स्वस्थ महसूस कर रही हूं और मैं बहुत खुश हूं कि मेरे भोजन के लिए किसी जानवर को पीड़ा नहीं होगी।"

ये भी पढ़ें - गाजियाबाद में निर्माणाधीन बिल्डिंग ढही, 2मरे ,9घायल – जांच कमेटी गठित

Image result for अनुष्का शर्मामजेन अबुसरूर द्वारा शूट किए गए इस विज्ञापन में अनुष्का कैमरे के सामने मुस्कुरा रही हैं। इस विज्ञापन में उन्होंने अपने ब्रांड 'नुश' के परिधान पहने हैं। पेटा इंडिया की टैगलाइन है, "जानवर हमारे भोजन के लिए नहीं हैं।"

Image result for अनुष्का शर्मापशु अधिकार संगठन पेटा के अनुसार, अनुष्का पिछले साढ़े तीन वर्षो से शाकाहारी हैं। उन्हें पेटा इंडिया की हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी का खिताब दिया गया है।



Charu Khare

Charu Khare

Next Story