×

GOOD NEWS: क्या आप अनुष्का शर्मा से करना चाहेंगे फोन पर बात तो करें ये नंबर डायल....

suman
Published on: 24 Feb 2017 9:58 AM IST
GOOD NEWS: क्या आप अनुष्का शर्मा से करना चाहेंगे फोन पर बात तो करें ये नंबर डायल....
X

मुंबई: बॉलीवुड के किसी भी स्टार्स से मिलना किसी सपने से कम नहीं है और उनसे आमलोगों की बातचीत वो सच में एक मजाक लगता है, लेकिन ये खबर भी सच है कि स्टार्स से फोन पर बात करना तो हर एक का सपना हैं। लेकिन अब आप अपने पंसदीदा स्टार से फोन पर बात कर पाएं तो कैसा लगेगा। करेंगे ना खुद को सेलेब्रिटी जैसा फील। बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने फैंस के लिए एक फोन नंबर दिया है। इस नंबर से आप अनुष्का को व्हाट्सअप (WhatsApp) पर भी एड कर सकते हैं और उनसे बातें भी कर सकते हैं।

आगे ...

दरअससल, अनुष्का शर्मा ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'फिल्लौरी' के प्रमोशन के लिए एक ये नयाब तरीका निकाला है। फॉक्स स्टार स्टूडियो की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शिखा कपूर ने एक बयान में कहा, 'फिल्म प्रमोशन के दौरान सेलेब्रिटी से इस नंबर के जरिए लोग जुड़े रहेंगे। इस नंबर के जरिए वो फैंस के साथ व्हाट्सअप (WhatsApp) के वीडियो कॉलिंग फीचर के द्वारा जुड़ी रहेंगी। यह नंबर है- 9867473178।

आगे ...

बता दें कि इस नंबर को शशि नाम से रजिस्टर करवाया गया है। फिल्म में अनुष्का का नाम शशि है। इस नंबर को फिल्म के प्रमोशन के दौरान लगातार यूज किया जाएगा।



suman

suman

Next Story