×

अनुष्का ने डायरेक्ट कह दी बात, नहीं करना कॉपी अलिया का स्टाइल

shalini
Published on: 28 Jun 2016 12:10 PM IST
अनुष्का ने डायरेक्ट कह दी बात, नहीं करना कॉपी अलिया का स्टाइल
X

मुंबई: बॉलीवुड की ‘तानी’ यानि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सुल्तान’ को लेकर खासा बिजी हैं। बता दें कि हाल ही में फिल्म ‘सुल्तान’ के एक गाने ‘जग घुमया’ को थोड़ा अलग स्टाइल में गाने के लिए कहा कहा गया। लेकिन अनुष्का शर्मा ने साफ मना कर दिया। अनुष्का का मानना है कि ऐसा एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी एक फिल्म में कर चुकी हैं।

कैसे स्टाइल को किया अनुष्का ने मना

-सूत्रों के अनुसार फिल्ममेकर्स ने अनुष्का को स्‍टूल पर बैठकर माइक्रोफोन पर गाने को गाने के लिए कहा था।

-उन्‍होंने इसके लिए साफ मना कर दिया।

-बता दें कि लगभग सेम ऐसे ही स्‍टाइल में आलिया फिल्‍म 'हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हानियां' का गाना 'समझावां...' गा चुकी हैं जो काफी हिट साबित हुई थी।

अनुष्का नहीं चाहती आलिया को कॉपी करना

-अनुष्‍का का कहना है कि वह आलिया को कॉपी नहीं करना चाहती।

-लेकिन अनुष्‍का गाना गाने के लिए क्यों मना कर रही हैं यह तो वे ही जानती हैं।

-जबकि यही गाना सलमान की आवाज में यह गाना आ चुका है, जिसे ऑडियंस बेहद पसंद कर रही है।

-फिल्‍म आगामी 6 जुलाई को रिलीज हो रही है।

-अली अब्‍बास जफर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्‍म में सलमान-अनुष्‍का ने एक रेसलर का कैरेक्टर प्ले किया है।



shalini

shalini

Next Story