×

OMG: ये किसके लिए अनुष्का शर्मा बन गई हैं 'नॉटी बिल्लो', ट्विटर पर खुद ही दी यह इनफार्मेशन

By
Published on: 5 March 2017 11:41 AM IST
OMG: ये किसके लिए अनुष्का शर्मा बन गई हैं नॉटी बिल्लो, ट्विटर पर खुद ही दी यह इनफार्मेशन
X

anushka-sharma

मुंबई: बॉलीवुड की सुलतान की आरफा यानी की अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म 'फिल्लौरी' का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। 'फिल्लौरी' में ऑडियंस को अनुष्का शर्मा का आत्मा अंदाज देखने को मिलेगा। जिसमें कॉमेडी के साथ-साथ इमोशनल सींस भी हैं।

फिल्म 'फिल्लौरी के गाने 'दम-दम' के रिलीज होने के बाद अब इस फिल्म का नया गाना 'नॉटी बिल्लो' रिलीज हो गया है। जिसमें आपको अनुष्का शर्मा के नॉटी अंदाज देखने को मिलेंगे। 'फिल्लौरी' के नए गाने 'नॉटी बिल्लो' को अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ पर फिल्माया गया है। इस गाने को दिलजीत दोसांझ, शिल्पी पॉल और नक्श अजीज ने गाया है जबकि अन्विता दत्त ने इसके बोल लिखे हैं।

गाने 'नॉटी बिल्लो' को अनुष्का शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। फिल्म पूरी तरह से पंजाबी है और इसमें पंजाबी तड़का जमकर देखने को मिलेगा। बता दें कि फिल्म ‘फिल्लौरी’ में अनुष्का, दिलजीत दोसांझ व सूरज शर्मा के अलावा मेहरीन कौर भी हैं। सूरज शर्मा इससे पहले फिल्म ‘लाइफ ऑफ़ पाई’ में नजर आ चुके हैं। फिल्म 'फिल्लौरी' को खुद अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूस किया है।

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'फिल्लौरी' का तड़कता-भड़कता गाना 'नॉटी बिल्लो'

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'फिल्लौरी' का गाना 'दम दम'

आगे की स्लाइड में देखिए फिल्म 'फिल्लौरी'का बिंदास ट्रेलर



Next Story