×

इस वजह से आई है अनुष्का शर्मा के चेहरे पर मुस्कान, सिंगापुर में करने वाली है ये काम

suman
Published on: 11 July 2018 2:32 PM IST
इस वजह से आई है अनुष्का शर्मा के चेहरे पर मुस्कान, सिंगापुर में करने वाली है ये काम
X

मुंबई: एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं। अब उनके नाम के साथ एक और सम्मान जुड़ने वाला है। जल्द ही सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में अनुष्का का वैक्स स्टैचू लगने वाला है। इससे पहले इस म्यूजियम में मीडिया पर्सनैलिटी ओप्रा विन्फ्रे, फुटबॉलरक्रिस्टियानो रोनाल्डो और रेसिंग ड्राइवर लुईस हैमिल्टन जैसे सितारों के स्टैचू हैं।

आतंकी परिवार के संघर्ष की कहानी है ‘मुल्क’, ऋषि संग दिखेंगी तापसी पन्नू

अनुष्का के स्टैचू की सबसे खास बात होगी कि ये बाकी स्टैचू से अलग लोगों से बात भी करेगा। खबरों के अनुसार, 'अनुष्का के स्टैचू में ऐसा फीचर होगा जिससे वो बात कर सकेगा।' अनुष्का के स्टैचू के साथ मैडम तुसाद इस नए फीचर को लॉन्च करने जा रहा है।अनुष्का का स्टैचू एक फोन पकड़े हुए होगा।अनुष्का का स्टैचू एक फोन पकड़े हुए होगा।

मैडम तुसाद सिंगापुर के जनरल मैनेजर एलेक्स वॉर्ड ने कहा कि अनुष्का के स्टैचू के लिए कई लोगों ने उनसे अनुरोध किया था।अनुष्का की फिल्मों की बात करें तो वह फिल्म जीरो, 'सुई धागा : मेड इन इंडिया' में नजर आएंगी।



suman

suman

Next Story