×

OMG: देवसेना की इस हालत में फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल

suman
Published on: 9 Nov 2017 3:42 PM IST
OMG: देवसेना की इस हालत में फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल
X

मुंबई: रियालिटी शो बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे का अश्लील एमएमएस (MMS ) का मामला अभी थमा भी नहीं था कि एक नया मामला सामने आ गया। ये मामला है फिल्म बाहुबली में देवसेना का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी का है। सोशल मीडिया पर इन दिनों उनकी नहाते हुए कि कुछ फोटोज वायरल हो रही है।एेसी कई एक्ट्रेसेस है जो कि एमएमएस वायरल का शिकार हो चुकी है। अनुष्का का एमएमएस कुछ समय पहले वायरल हुआ था जो कि अब सामने आया है। ये वायरल हुई एमएमएसऔर वीडियो असली है या नकली इसकी कोई गारंटी नहीं है, देखने से तो एेसा लग रहा है कि किसी ने कैमरा छिपा के ये वीडियो बनाई है।

suman

suman

Next Story