×

A P Dhillon Top 5 Songs: पंजाबी सिंगर ए पी ढिल्लों के बेहतरीन गानों की सूची ये रही, जाने कौन सा गाना नंबर 1 है

A P Dhillon Top 5 Songs: पंजाबी सिंगर ए पी ढिल्लों के गानों की डिमांड इन दिनों युवाओं में खूब है। ढिल्लन के गानों को युवा काफी पसंद कर रहे हैं।

Priya Singh
Written By Priya Singh
Published on: 5 Jan 2022 2:48 PM IST (Updated on: 5 Jan 2022 2:49 PM IST)
A P Dhillon Top 5 Songs
X

A P Dhillon Top 5 Songs

A P Dhillon Top 5 Songs : अमृतपाल सिंह ढिल्लों को म्यूजिक इंडस्ट्री में एपी ढिल्लों के नाम से जाना जाता है। ये पंजाबी संगीत उद्योग से जुड़े एक मशहूर गायक, संगीतकार, और संगीत निर्माता हैं । एपी ढिल्लों ने 2019 में रन-अप रिकॉर्ड्स लेबल का गाना ' फेक' (Fake) के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें 2020 में अपने सिंगल "डेडली" से प्रसिद्धि मिली। उनका ये गाना यूके एशियन म्यूजिक चार्ट में 11 नंबर पर दर्ज हुआ। इसके बाद ड्रॉपआउट , मझैल जैसे उनके कई गाने यूके एशियन और पंजाबी म्यूजिक चार्ट में टॉप पर रहे। वो मुख्यत : पॉप सॉन्ग गाते हैं। आइए जानते हैं वर्तमान में ए पी ढिल्लों के टॉप 5 गानें के बारे में।

1. एक्सक्यूजेज (Excuses)

पंजाबी संगीत को समझ पाना सभी के लिए आसान नहीं है। सबलोगों के पास इस भाषा की समझ नहीं होती है। लेकिन बात जब पंजाबी गाने की होती है, तो इसके बिना कोई पार्टी संभव नहीं है। जी हां, खुशियों से भरा कोई कार्यक्रम हो या फिर जश्न से भरी त्योहार हम निश्चित रूप से इसे अनदेखा नहीं कर सकते हैं। पंजाबी गाने हर पार्टी की जान होते हैं।

ऐसे में बात जब एपी ढिल्लों के गाना 'एक्सक्यूजेज'(Excuses) की आती है, तो यह गाना युवाओं में खूब प्रचलित है। एपी ढिल्लों का गाना 'एक्सक्यूजेज'(Excuses) 24 जुलाई, 2020 को रिलीज हुआ। एपी ढिल्लों का गाना 'एक्सक्यूजेज' को अब तक 6.5 करोड़ से ज्यादा लोग सुन चुके हैं। गाना 'एक्सक्यूजेज' में ए पी ढिल्लों के साथ गायक गुरिंदर गिल ने आवाज दी है।

2. मा बेले (Ma Belle)

भले ही आप पंजाबी न हों, लेकिन आप इस बात से सहमत होंगे कि पंजाबी संगीत पार्टी करने के लिए सबसे अच्छा माना जाता है। और बात जब पंजाबी गानों की हो रही हो, तो ए पी ढिल्लों को कौन भूल सकता है। ए पी ढिल्लों का गाना "मा बेले" (Ma Belle) इन दिनों सबसे ज्यादा सुना जा रहा है।

ए पी ढिल्लों का गाना "मा बेले" का प्रिमियर16 जुलाई, 2021 को हुआ था। गाने को अब तक यूट्यूब पर 2.3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सुना है। वहीं इसे पसंद करने वालों की संख्या 4.5 लाख है। गाने के बोल 'जिद्दीन दा तेरा मुख वेखेया, रुह होई आ दिवानी' पर इन दिनों वीडियो क्रिएटर्स खूब रिल्स बना रहे हैं।

3. डिजायर्स (Desires)

ए पी ढिल्लों का गाना हालिया रिलीज्ड गाना 'डिजायर्स (Desires)' लॉन्ग ड्राइव से लेकर हाउस पार्टी तक में सुना जा रहा है। डिजायर्स गाना 21 नवंबर,2021 को रिलीज हुआ।

ये गाना इस वक्त सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। गाना को अब तक यूट्यूब पर 99 लाख लोगों ने सुना है। वहीं इसे 2 लाख लोगों ने पसंद किया है। ए पी ढिल्लों के इस गाने पर भी खूब रिल्स बन रहे हैं।

4. तेरे ते (Tere Te)

ए पी ढिल्लों का गाना 'तेरे ते' को युवाओं का भरपूर प्यार मिल रहा है। कार ड्राइव करते वक्त अधिकतर लोग इस गाने को बजाना पसंद कर रहे हैं।


इस वक्त ये गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं ए पी ढिल्लों का यह गाना 'तेरे ते' टॉप पंजाबी सॉन्ग्स के लिस्ट में शामिल हो चुका है। ओ पी ढिल्लों का 'तेरे ते' पिछले साल 21 नवंबर को रिलीज हुआ। गाने को अब तक यूट्यूब पर 32 लाख से ज्यादा लोगों द्वारा सुना गया है। वहीं इसे 76 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।

5. स्पेसशिप (Spaceship)

ए पी ढिल्लों का गाना 'स्पेसशिप' (Spaceship) 21 नवंबर, 2021 को रिलीज हुआ। उनके इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 26 लाख से ज्यादा लोगों ने सुना है।

सिंगर ए पी ढिल्लों के इस गाने को 51 हजार लोगों ने पसंद किया है। उनके इस गाने की मांग पार्टीयों में खूब है। सिंगर के इस गाने पर बड़े शहरों के लड़के - लड़कियां खूब ठुमके लगा रहे हैं। ए पी ढिल्लों का यह गाना स्पेसशिप (Spaceship) वर्तमान में टॉप पंजाबी सॉन्ग के लिस्ट में शामिल है।



Priya Singh

Priya Singh

Next Story