×

AR Rahman-Saira Banu Divorce: तलाक के बाद सायरा बानो का पहला बयान, एआर रहमान संग तलाक पर किया बड़ा खुलासा

AR Rahman-Saira Banu Divorce: AR Rahman की पत्नी Saira Banu का तलाक के बाद पहला बयान सामने आया है, जो चर्चा में आ चुका है।

Shivani Tiwari
Published on: 24 Nov 2024 4:02 PM IST (Updated on: 24 Nov 2024 4:08 PM IST)
AR Rahman-Saira Banu Divorce
X

AR Rahman-Saira Banu Divorce

AR Rahman-Saira Banu Divorce: संगीतकार एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने शादी के करीब 29 साल बाद अपने प्यार भरे रिश्ते को हमेशा के लिए खत्म कर दिया। एआर रहमान ने जब से पत्नी सायरा बानो संग तलाक का ऐलान किया है, देश की जनता हैरान रह गई, क्योंकि सभी के मन में यही सवाल चल रहा है कि आखिर जिंदगी के 29 साल एक साथ गुजारने के बाद दोनों ने क्यों अपने रिश्ते को खत्म किया। वहीं अब AR Rahman की पत्नी Saira Banu का तलाक के बाद पहला बयान सामने आया है, जो चर्चा में आ चुका है।

सायरा बानो ने एआर रहमान संग तलाक पर की बात

सायरा बानो और AR Rahman पिछले कुछ दिनों से लाइमलाइट में बनें हुए हैं। AR Rahman के तलाक का मुद्दा इस वजह से और अधिक सुर्खियों में आ गया, क्योंकि उनके तलाक के ऐलान के तुरंत बाद ही उनकी टीम में काम करने वालीं मोहिनी डे ने भी तलाक की घोषणा कर दी, जिसके बाद से चर्चा होने लगी कि AR Rahman और Mohini Dey के बीच कुछ चल रहा है, जिसकी वजह से AR Rahman ने अपना सालों पुराना रिश्ता तोड़ दिया।


वहीं अब AR Rahman की एक्स वाइफ सायरा बानो ने खुद एक ऑडियो जारी कर अपना बयान दिया है, जिसमें उन्होंने AR Rahman के बारे में बात की है। सायरा बानो ऑडियो में कह रहीं हैं, "मैं सायरा रहमान, मैं अभी मुंबई में हूं। मैं यहां पिछले कुछ समय से हूं, क्योंकि मैं पिछले कुछ महीनों से ठीक नहीं हूं, यही कारण है कि मैं AR से ब्रेक ले रही हूं। वे दुनिया के सबसे अच्छे इंसान हैं।

सायरा बानो ने यह भी कहा कि मेरे हेल्थ इश्यू के कारण मैं चेन्नई नहीं जा पाई। अगर मैं चेन्नई में नहीं होती, तो लोग आश्चर्य करते हैं कि सायरा कहां है। मैं यहां इलाज करवा रही हूं, मैं जल्द ही चेन्नई वापस लौटूंगी। सायरा ने मीडिया और सभी जनता से अनुरोध किया है कि वे सब प्राइवेसी का ध्यान दें। AR बहुत अच्छे इंसान हैं। वे जैसे हैं, उन्हें रहने दें। मैं उनसे बहुत प्यार करती हूं। उनका नाम खराब करने की आवश्यकता नहीं है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story