×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Gandhi Jayanti के अवसर पर हंसल मेहता ने अपनी Gandhi Series का पहला गाना किया लॉच

Gandhi Series Song: हंसल मेहता ने गाँधी जयंती के अवसर पर अपनी गाँधी सीरीज का पहला गाना ए.आर.रहमान की आवाज में किया लॉच

Shikha Tiwari
Published on: 2 Oct 2024 9:51 AM IST
Gandhi Series Release Date Story
X

Gandhi Series Song Release Date Cast

Gandhi Series Song: गाँधी जयंती के अवसर पर हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने अपनी आने वाली सीरीज गाँधी में गाने के लिए ए.आर.रहमान जोकि ऑस्कर विनर संगीतज्ञ हैं। उनको साइन किया है। जिनकी आवाज की छोटी-सी झलक पेश करते हुए गाना का टीजर जारी किया गया है। हंसल मेहता के लिए गाँधी सीरीज का पहला गाना या इससे जुड़ी कोई भी अपडेट शेयर करने के लिए आज से बेहतर दिन कोई नहीं मिल सकता था। चलिए जानते हैं हंसल मेहता की वेब-सीरीज गाँधी (Gandhi Series) कब रिलीज होगी और इससे जुड़े अन्य जानकारी

हंसल मेहता के गाँधी सीरीज में ए.आर.रहमान गाएंगे गाना (A.R. Rahman Sing Song On Gandhi Series)-

2 अक्टूबर के दिन यानि गाँधी जयंती (Gandhi Jayanti) के दिन हंसल मेहता ने अपनी अपकमिंग वेब-सीरीज गाँधी के गाने की पहली झलक आज दर्शकों के सामने ए.आर. रहमान की आवाज में पेश की है। जिससे ये क्लियर हो गया है कि ए.आर.रहमान हंसल मेहता की Gandhi Series में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरेंगे।

गाँधी सीरीज की कहानी आधारित है (Gandhi Series Story Based On)-

हंसल मेहता की वेब-सीरीज गाँधी की कहानी (Gandhi Series) इतिहासकार रामचंद्र गुहा की किताबों "गांधी बिफोर इंडिया" और "गांधी: द इयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड, 1914-1948" पर आधारित है। पहले सीजन में मोहनदास करमचंद गांधी के लंदन में कानून के छात्र के रूप में और बाद में दक्षिण अफ्रीका में वकील और नागरिक अधिकार कार्यकर्ता के रूप में जीवन के प्रारंभिक वर्षों को शामिल किया गया है, जिस दौरान उन्होंने उन विचारों की कल्पना की, जिनके कारण अंततः भारत को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता मिली। स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी अग्रणी भूमिका के कारण गांधी महात्मा या महान आत्मा के रूप में जाने गए। दूसरे और तीसरे सीजन में उनके जीवन के बाकी हिस्सों को शामिल किया जाएगा।

गाँधी सीरीज कास्ट (Gandhi Series Cast)-

गाँधी सीरीज को डायेरेक्ट करेंगे हर्षल मेहता स्कैम के लोकप्रिय निर्देशक हंसल मेहता और उनके साथ हर्षल मेहता स्कैम के बाद एक बार फिर नजर आएंगे। प्रतीक गाँधी, गाँधी सीरीज में मुख्य किरदार में

गाँधी सीरीज रिलीट डेट (Gandhi Series Release Date)-

गाँधी सीरीज की रिलीज डेट को लेकर अभी तक किसी प्रकार की अनॉउंसमेंट नहीं की गई है।



\
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story