TRENDING TAGS :
सलमान की राह पर अरबाज, शायद भूल गए मलाइका का साथ, इनको भी मिला रोमानियन प्यार
मुंबई: एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से अलग होने के बाद अब अरबाज खान एक रोमानियन लड़की को डेट कर रहे हैं। ये बात खुद अरबाज ने डीएनए को दिए इंटरव्यू में कहा है कि वो रोमानियन गर्ल को डेट कर रहे हैं। अरबाज ने कहा है कि एलेक्जेंड्रा उनकी दोस्त है। वे उससे गोवा में मिले थे। उसका अपना रेस्टोरेंट है और उसे डेट कर रहे है।
आगे...
बता दें कि अरबाज खान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अक्सर ही एलेक्जेंड्रा की फोटो शेयर करते रहते हैं। अरबाज और मलाइका के बीच अलगाव की वजह ये भी हो सकता है। कुछ लोग तो दोनों के बीच अलगाव के लिए मलाइका को कसूरवार समझ रहे थे। लेकिन सच कुछ और ही निकला। अरबाज और मलाइका की शादी 1998 में हुई थी। शादी के17- 18 साल बाद अरबाज और मलाइका ने पिछले साल अलग होने का फैसला कर लिया।
आगे...
आगे...
आगे...
आगे...
आगे...
आगे...
Next Story