TRENDING TAGS :
Arbaaz Khan-Sshura Khan के घर खुशखबरी, वायरल वीडियो में दिखा शूरा का बेबी बंप
Arbaaz Khan Wife Sshura Khan Pregnant: शूरा खान की प्रेग्नेंसी के कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे और अब उन्हें पहली बार बेबी बंप के साथ देखा गया है|
Arbaaz Khan Wife Sshura Khan Pregnant
Sshura Khan Pregnant: बॉलीवुड जगत में खान परिवार के घर बहुत ही जल्द खुशियां दस्तक देने वालीं हैं, जी हां! वैसे तो बॉलीवुड जगत में कई Khans हैं, लेकिन हम बात कर रहें हैं सलमान खान और उनके परिवार की। दरअसल सलमान खान के भाई अरबाज खान की दूसरी बीवी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं। शूरा खान की प्रेग्नेंसी के कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे और अब उन्हें पहली बार बेबी बंप के साथ देखा गया है, आइए आपको शूरा खान का लेटेस्ट वीडियो दिखाते हैं, जिसमे उनका बेबी बंप नजर आ रहा है।
शूरा खान बनने वालीं हैं मां (Arbaaz Khan Wife Sshura Khan Pregnant)
सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान एक बार फिर से पापा बनने वालें हैं, जी हां! उनकी बीवी शूरा खान प्रेग्नेंट हैं। बॉलीवुड गलियारों में पिछले काफी समय से शूरा खान की प्रेग्नेंसी को लेकर कयास लगाए जा रहें थे, ईद की पार्टी में कंफर्म हो गया था कि शूरा अरबाज खान संग अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहीं हैं, लेकिन फिर भी इस कपल ने प्रेग्नेंसी पर चुप्पी साधी हुई थी, वहीं अब फिर शूरा खान का एक वीडियो सामने आया, जिसमें उन्हें एक हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया गया, जिसके बाद अब यह खबर कंफर्म हो गई है।
शूरा खान और अरबाज खान का एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अरबाज खान शुरू का हाथ पकड़े मैटरनिटी हॉस्पिटल में चेकअप के लिए पहुंचें हुए हैं। इस वीडियो में शूरा खान का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है, शूरा खान ने सफेद कलर की लॉन्ग शर्ट कैरी की हुई है, लेकिन इसके बावजूद भी उनका बेबी बंप दिख रहा है, जिसकी वजह से अब शूरा खान की प्रेग्नेंसी पर पक्की मुहर लग चुकी है। अब तो साफ हो गया है कि शूरा खान और अरबाज खान के घर बहुत ही जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है, वहीं सोशल मीडिया पर फैंस बधाईयां देने लगें हैं।
साल 2023 में किया था निकाह (Arbaaz Khan Second Marriage)
मलाइका अरोड़ा संग तलाक और जॉर्जिया एंड्रियानी संग ब्रेकअप के बाद अरबाज खान ने 24 दिसंबर, 2023 को शूरा खान संग एक प्राइवेट सेरेमनी में निकाह किया था। अरबाज और शूरा के निकाह में परिवार के साथ कुछ बेहद करीबी लोग शामिल हुए थे। बता दें कि शूरा खान बॉलीवुड की फेमस मेकअप आर्टिस्ट हैं और अब वे अरबाज खान संग अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहीं हैं।