×

अरबाज को भा रहा है गोवा, कहीं ये तो नहीं हैं मलाइका से दूरी की वजह

Newstrack
Published on: 23 July 2016 1:14 PM IST
अरबाज को भा रहा है गोवा, कहीं ये तो नहीं हैं मलाइका से दूरी की वजह
X

मुंबई: मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान के बीच बहुत दिनों से ठीक नहीं चल रहा है। ये तो सब जानते हैं लेकिन इसकी असली वजह का कुछ पता नहीं चल पाया है। कुछ दिनों पहले अरबाज और मलाइका ने ज्वाइंट स्टेटमेंट देकर कहा था कि फिलहाल दोनों अलग रह रहे है।

ARBAZRIEND

अभी कुछ दिनों पहले मलाइका की फिर से वापसी की खबरें भी आ रही थी। सबकुछ ठीक चल रहा था इस बीच अरबाज खान की ये फोटोज बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।

ARBAZHAN2

इस फोटोज में अरबाज खान अपनी एक फीमेल दोस्त के साथ गोवा में पार्टी मनाते दिखे हैं। इस दोस्त का नाम नाम येलो मेहरा है जो कि मॉडल और शेफ हैं। येलो मेहरा ने अपने इंस्टाग्राम पर अरबाज के साथ अपनी फोटोज पोस्ट की है।

ARBAZ-KHA-FAIMILY

जब ईद पर मलाइका और अरबाज को एक साथ देखा गया गया तो उनके फैंस को थोड़ी राहत मिली की दोनों के बीच सबकुछ ठीक होने लगा है। ऐसे में इंस्टा पर अरबाज के साथ मलाइका की जगह किसी और लड़की के साथ छुट्टियां मनाते दिखें तो आप क्या कहेंगे?

देखिए क्या कह रहे है अरबाज खान और येलो मेहरा

"Go with the Flow" ? #yellowmehra #arbaazkhanofficial #arbaazkhan #goa #india #baga @arbaazkhanofficial

A video posted by Yellow Mehra (@yellowmehra) on



Newstrack

Newstrack

Next Story