×

17 साल बाद एक-दूसरे से अलग हो सकता है बॉलीवुड का ये POWER COUPLE

Newstrack
Published on: 30 Jan 2016 2:35 PM IST
17 साल बाद एक-दूसरे से अलग हो सकता है बॉलीवुड का ये POWER COUPLE
X

मुंबई: बॉलीवुड में जहां इन दिनों कई सेलिब्रेटिज की शादी की चर्चा रही। वहीं, कई बॉलीवुड कपल के अलग होने की खबरें भी सुर्खियों में है। फरहान और अधूना की तलाक खबर से अभी बॉलीवुड उबर भी नहीं पाया, कि एक और सेलिब्रेटी के अलग होने की खबर सबको हैरान करने वाली हैं। हम बात कर रहे है, मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान की। खबर है कि इनके बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक, बॉलीवुड का ये पॉवर कपल शायद अब अलग होने वाला है।ऐसा क्या हुआ कि मलाइका ने अरबाज का घर छोड़ अलग रहने का फैसला लिया है। इनकी 17 साल की शादी का रिश्ता अब तलाक के कगार पर पहुंच गया है।

कहां से आई तलाक की बात

-ये एंटरटेंमेट वेबसाइट SpotBoye.com की खबर है।

-मलाइका बांद्रा हाउस के पास खार के एक अपार्टमेंट में शिफ्ट हुई हैं।

-उनके साथ उनका 14 साल का बेटा अरहान भी है।

-ये वही अपार्टमेंट है, जहां उनकी बहन अमृता अरोड़ा के इन लॉज रहा करते हैं।

अलग होने की वजह

-रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका एक ब्रिटिश बिजनेस मैन के साथ रिलेशनशिप में भी हैं।

-हालांकि, एक इंटरव्यू में उनके मैनेजर ने दोनों के बीच सबकुछ ठीक होने की बात कहीं है।

-खबर को गौर करें तो मलाइका सिस्टर-इन-लॉ अर्पिता की गोद भराई में भी नजर नहीं आईं थीं।

पावर कपल में भी अकेले रह गए अरबाज

-हाल ही में दोनों ने कपल्स पर आधारित एक शो की होस्टिंग शुरू की थी,

-अब इस शो को अकेले अरबाज ही होस्ट कर रहे हैं, मलाइका नजर नहीं आ रही हैं।

-दिसंबर 1998 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे।

-दोनों ने शादी के पहले 5 साल तक एक-दूसरे को डेट भी किया है।

-दोनों के बीच ये दूरियां क्यों और कैसे आईं, इसका जवाब तो खुद दोनों ही दे सकते हैं।

देखें नीचे स्लाइड्स में मलाइका अरोड़ा खान और अरबाज खान के साथ की कुछ सेलेक्टिव फोटोज ...

[su_slider source="media: 6500,6499,6498,6495,6494,6497,6491,6490,6492,6493,6496" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"]



Newstrack

Newstrack

Next Story