×

Archana Gautam: दिन दहाड़े 'बिग बॉस 16' फेम अर्चना गौतम के साथ हुई मारपीट, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

Archana Gautam: "बिग बॉस 16" का हिस्सा बनकर खूब सुर्खियां बटोर चुकीं अर्चना गौतम को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुन आपकी रूह कांप जाएगी।

Shivani Tiwari
Written By Shivani Tiwari
Published on: 30 Sept 2023 11:03 AM IST
Archana Gautam: दिन दहाड़े बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम के साथ हुई मारपीट, वीडियो देख कांप जाएगी रूह
X

Archana Gautam: "बिग बॉस 16" का हिस्सा बनकर खूब सुर्खियां बटोर चुकीं अर्चना गौतम को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुन आपकी रूह कांप जाएगी। जी हां!! दरअसल अर्चना गौतम के साथ दिन दहाड़े ऐसी घटना हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और फैंस हैरानगी जता रहे हैं।

अर्चना गौतम के साथ हुई मारपीट

अर्चना गौतम इन दिनों खूब नाम कमा रहीं हैं, और अक्सर ही किसी ना किसी कारणवश सुर्खियों में बनीं रहती हैं। मालूम हो कि अर्चना गौतम अपना नाम पॉलिटिक्स में भी बनाना चाहती हैं, उन्होंने चुनाव भी लड़ा है, हालांकि वह हार गईं थीं। अपनी बिग बॉस की जर्नी के दौरान भी अर्चना अक्सर ही अपने पॉलिटिक्स करियर को लेकर बात करती रहती थी। इसी बीच अर्चना गौतम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके साथ बदसलूकी होते दिख रही है।


दरअसल पूरी बात आपको बताएं तो अर्चना गौतम हाल ही में अपने पिता के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) कार्यालय पहुंची थीं, लेकिन वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने अर्चना और उनके पिता को कार्यालय में एंट्री नहीं करने दी। इतना ही नहीं कार्यालय की कुछ महिलाएं अर्चना गौतम के साथ मारपीट करने लगीं और उनके बाल भी खींचे। अर्चना गौतम और उनके पिता के साथ बहुत ही गंदा बर्ताव किया गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि किस तरह अर्चना गौतम के साथ मारपीट की जा रही है।

चुपचाप नहीं बैठेंगी अर्चना

अर्चना गौतम ने इस मामले में ज्यादा कुछ बोलने से इनकार कर दिया है, लेकिन उन्होंने जरूर बता दिया है कि वे चुपचाप नहीं बैठने वाली, क्योंकि उनके साथ बहुत ही गलत हुआ है।



नेटीजेंस दे रहें ऐसे रिएक्शन

अर्चना गौतम के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है। वे जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहें हैं। एक यूजर ने लिखा, "कैसे लोग हैं, कम से कम वुमन की तो थोड़ा रिस्पेक्ट करते।" दूसरे ने लिखा, "पब्लिक ने बहुत ही हर व्यवहार किया, एक औरत पे इस तरह से हाथ उठा रहें हैं सब आदमी मिलके, उसका दुपट्टा भी खींच रहें हैं, कुछ तो शर्म करो।" इसी तरह हर कोई अर्चना गौतम के साथ हुए इस दुर्व्यवहार पर अपना गुस्सा निकाल रहा है।

अर्चना गौतम वर्कफ्रंट

अर्चना गौतम के काम के बारे में आपको बताएं तो वह इन दिनों खतरों के खिलाड़ी शो में नजर आ रहीं हैं, जिसमें उनका मजेदार अंदाज दर्शकों को जमकर हंसा रहा है। वहीं हाल ही में अर्चना गौतम का एक हरियाणवी म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है, जिसे खूब पसंद किया। वहीं अर्चना गौतम इन दिनों सोशल मीडिया पर भी अपना ग्लैमरस अंदाज दिखा रहीं हैं।and her father were seen attacked by a mob of people who belonged to a political party






Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story