×

Arfeen Khan Bigg Boss News: घर से निकलते ही अरफीन खान का फूटा गुस्सा, मेकर्स और विवियन पर भड़के

Arfeen Khan News: Arfeen khan ने अपने इविक्शन इंटरव्यू में बिग बॉस के मेकर्स और विवियन डिसेना पर बड़ा खुलासा किया|

Shivani Tiwari
Published on: 10 Nov 2024 2:20 PM IST (Updated on: 10 Nov 2024 2:20 PM IST)
Arfeen Khan News
X

Arfeen Khan News( Photo- Social Media)

Arfeen Khan Eviction Interview: बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट Arfeen Khan की बिग बॉस की जर्नी खत्म हो गई है, जी हां! इस हफ्ते कम वोट मिलने की वजह से उन्हें बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया गया। बिग बॉस के घर से बाहर आते ही अब Arfeen khan ने अपने इविक्शन इंटरव्यू में बिग बॉस के मेकर्स और विवियन डिसेना पर बड़ा खुलासा किया, साथ ही यह भी बताया कि वे किसे बिग बॉस का विनर देखना चाहते हैं।

विवियन डिसेना को फेवर करते हैं बिग बॉस

Arfeen Khan का बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया, जी हां! इस हफ्ते उनका बिग बॉस का सफर खत्म हो गया। बिग बॉस के घर से बाहर आते ही Arfeen Khan ने इविक्शन इंटरव्यू दिया और उसमें बिग बॉस से जुड़ी कई बातें शेयर की, उन्होंने यह भी कहा कि बिग बॉस विवियन डिसेना को फेवर कर रहें हैं।


Arfeen khan से जब सवाल किया गया कि क्या मेकर्स विवियन डिसेना की तरफ biased हैं तो इसके जवाब में अरफीन खान ने कहा, "इसमें कोई डाउट नहीं है...100%, मैंने विवियन को भी बोला। शुरुआत में ही कहा था टॉप 2 विवियन और एलिस। विवियन बिग बॉस का लाडला है, बिग बॉस उससे पूछते थे विवियन क्या चाहिए आपको। मुझे लगता है कि मेकर्स विवियन के साथ biased हैं। मैं आपको एक उदाहरण बताता हूं, शो में एकता कपूर आईं थीं और उन्होंने सबसे पूछा कि आपका व्यू क्या है विवियन के बारे में, और अंत में वो बोलती हैं कि ये सब मजाक था, विवियन बहुत अच्छा है। ये ऐसा था कि आप खराब हो, लेकिन आप अच्छे हो। मुझे लगता है कि विवियन को थोड़ा सपोर्ट मिला हुआ है और वो खुद भी बोलता है मैं कलर्स का राजा हूं, मेरी वजह से टीआरपी भी बढ़ती है।"

किसे बिग बॉस का विनर मानते हैं अरफीन खान

Arfeen Khan ने बिग बॉस कंटेस्टेंट एलिस कौशिक और ईशा के बारे में बात करते हुए कहा कि यदि अविनाश मिश्रा को शो से निकाल दिया जाए तो एलिस और ईशा शो में दिखेंगे ही नहीं, दोनों बस नेलपॉलिस लगाते हैं और ड्रेसिंग अप होते हैं और गाना गाते हैं, उनका कोई योगदान नहीं है। वहीं चाहत के बारे में उन्होंने कहा कि चाहत एक बहुत ही अच्छी लड़की है, वह किसी से भी नहीं डरती, सबसे बराबर पंगा ले रही है। यदि सारा बिग बॉस नहीं जीतती तो मैं चाहता हूं कि या तो रजत दलाल विनर बनें या फिर चाहत पांडे।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story