×

ट्यूबलाइट में सलमान खान के लिए गाना गाएंगे अरिजीत सिंह, खत्म हो गया वॉर

By
Published on: 21 Aug 2016 10:48 AM IST
ट्यूबलाइट में सलमान खान के लिए गाना गाएंगे अरिजीत सिंह, खत्म हो गया वॉर
X

मुंबई: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और सिंगर अरिजीत सिंह के बीच चल रहे ओपन वार के बारे में कौन नहीं जानता है। इसी के चलते सलमान खान ने अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ से उनका गाना भी हटवा दिया था। लेकिन अब सब कुछ ठीक हो गया है। जल्द अरिजीत सिंह सलमान खान की ही अपकमिंग फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में एक सोलो सांग गाएंगे।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि अवॉर्ड फंक्शन में हुए छोटे से मजाक को लेकर एक्टर सलमान खान सिंगर अरिजीत सिंह से काफी नाराज हो गए थे। इसके बाद अरिजीत ने खुलेआम एक लेटर लिखकर सलमान खान से माफ़ी भी मांगी थी। लेकिन सलमान ने माफ़ी नहीं दी और फिल्म ‘सुल्तान’ से उनका गाना हटा दिया था। पर अब ख़बरें आ रही हैं कि इन दोनों के बीच सारी शिकायतें दूर हो गई हैं।

इस बारे में अरिजीत सिंह ने खुद अपने एक इंटरव्यू में कहा कि वे सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में गाना गाएंगे। बता दें कि इससे पहले भी अरिजीत कई बार क़ुबूल कर चुके हैं कि वे सलमान खान के बहुत बड़े फैन हैं। वहीं फिल्‍म ट्यूबलाइट में सलमान खान के अपोजिट चाइनीज एक्ट्रेस झू झू नजर आएंगी।



Next Story