×

Arjun Kapoor और Rakul Preet Singh की नई फिल्म, जानिए कब होगी रिलीज

Mere Husband Ki Biwi Movie: बॉलीवुड की एक नई फिल्म का ऐलान कर दिया गया है, जिसे जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है।

Shivani Tiwari
Published on: 2 Jan 2025 2:43 PM IST
Mere Husband Ki Biwi Movie
X

Mere Husband Ki Biwi Movie

Arjun Kapoor Rakul Preet Singh Movie: बॉलीवुड की एक नई फिल्म का ऐलान कर दिया गया है, जिसे जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। मेकर्स द्वारा इस अपकमिंग फिल्म का ऐलान टीजर जारी कर किया गया, साथ ही फिल्म के टाइटल और स्टार कास्ट के साथ ही रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। चलिए फिर जैकी भगनानी के प्रोडक्शन तले बन रही इस फिल्म के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

अर्जुन कपूर-रकुल प्रीत सिंह मूवी (Mere Husband Ki Biwi Movie Teaser)

सबसे पहले हम आपको बता दें कि पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही अपकमिंग मूवी का टाइटल "मेरे हसबैंड की बीवी" है, जो कि एक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में हैं, वहीं भूमि पेडनेकर भी फिल्म में एक खास भूमिका निभाते दिखाई देंगी। मेकर्स ने आज फिल्म का टीजर जारी किया है, जो बेहद दिलचस्प लग रहा है।

मेरे हसबैंड की बीवी मूवी के टीजर (Mere Husband Ki Biwi Teaser) की बात करें तो इसमें जूते और सैंडल नजर आ रही है, एक आदमी का जूता है, जबकि दो सैंडल औरत के हैं, एक में लिखा है फ्यूचर, बीच में आदमी का जूता है और फिर उसके बगल वाली जूती में पास्ट लिखा हुआ है। टीजर तो बड़ा इंट्रेस्टिंग लग रहा है, और अपने आप में बहुत कुछ बयां भी कर रहा है, जैसे कि अर्जुन कपूर दो बीवियों के चक्कर में फंसे हुए हैं, फिलहाल अभी फिल्म से जुड़ा ज्यादा हिंट नहीं मिला है।

कब रिलीज होगी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी (Mere Husband Ki Biwi Movie Release Date)

अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की अपकमिंग कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई है, जी हां! ये फिल्म 21 फरवरी 2025 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story