×

Arjun Kapoor Shaadi: अर्जुन कब करेंगे शादी, खुद बताया वेडिंग प्लान

Arjun Kapoor Shaadi: अर्जुन कपूर ने ट्रेलर लॉन्च पर अपनी शादी से जुड़े सवाल का जवाब भी दिया, जो वायरल हो गया है, आइए बताते हैं।

Shivani Tiwari
Published on: 1 Feb 2025 4:48 PM IST
Arjun Kapoor Shaadi
X

Arjun Kapoor Shaadi

Arjun Kapoor Ki Shaadi: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी आने वाली फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी की वजह से खबरों में आ चुके हैं, आज ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन हुआ था, जहां फिल्म की पूरी टीम मौजूद रही, वहीं इसी दौरान अर्जुन कपूर ने ट्रेलर लॉन्च पर अपनी शादी से जुड़े सवाल का जवाब भी दिया, जो वायरल हो गया है, आइए बताते हैं।

अर्जुन कपूर कब करेंगे शादी (Arjun Kapoor Wedding Plans)

अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी की कहानी उनकी Ex वाइफ और करंट गर्लफ्रेंड के इर्द गिर्द घूमती नजर आएगी, ऐसे में ट्रेलर लॉन्च पर एक रिपोर्टर ने अर्जुन कपूर से पूछा कि वे रियल लाइफ में शादी कब करेंगे, इसका जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा, "जब होगी तो आप सबको बता दूंगा। आज तो फिल्म का डिस्कशन कर रहें हैं और इस फिल्म को सेलिब्रेट करने का मौका है, आज अपनी पर्सनल लाइफ पर बात नहीं करूंगा, जब भी सही समय होगा, मुझे कोई झिझक नहीं होगी, आप सब जानते हो कि मैं कैसा हूं, फिलहाल इस समय मुझे मेरे हसबैंड की बीवी सेलिब्रेट करने दीजिए, जब मेरी बीवी की बात होगी तो हम उसे सही समय पर करेंगे।

अर्जुन कपूर लव लाइफ (Arjun Kapoor Girlfriend)

अभिनेता अर्जुन कपूर की लव लाइफ पिछले कुछ समय तक काफी अच्छी चल रही थी, लेकिन अब उनका ब्रेकअप हो चुका है। जी हां! अर्जुन कपूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा संग रिलेशनशिप में थे, कई सालों तक इनका रिश्ता चला, लेकिन पिछले ही साल इनका ब्रेकअप हो गया। इस वक्त अर्जुन कपूर सिंगल हैं।


कब रिलीज होगी मेरे हसबैंड की बीवी (Mere Husband Ki Biwi Trailer)

अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी की बात करें तो इसमें रकुल प्रीत सिंह, भूमि पेडनेकर, आदित्य सील और डीनो मोरिया जैस एक्टर्स हैं। फिल्म की मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है, जो कि 21 फरवरी को रिलीज हो रही है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story