×

OMG: 32वें बर्थडे पर अपनी शादी को लेकर अर्जुन कपूर ने दिया यह शॉकिंग स्टेटमेंट

By
Published on: 26 Jun 2017 4:00 PM IST
OMG: 32वें बर्थडे पर अपनी शादी को लेकर अर्जुन कपूर ने दिया यह शॉकिंग स्टेटमेंट
X

नई दिल्ली: अभिनेता अर्जुन कपूर सोमवार को 32 साल के हो गए। उनका कहना है कि कपूर परिवार यह बात जानता है कि इस समय उनके मन में शादी का कोई विचार नहीं है। क्या उन पर शादी का दबाव है? यह पूछे जाने पर अर्जुन ने बताया, "मुझे लगता है कि मेरा परिवार इस बात को जानता है कि मेरे मन में शादी का कोई विचार नहीं है। वे भी इस बात को लेकर निश्चिंत हैं, वास्तव में कोई भी यह बात नहीं उठाता है।"

अर्जुन ने कहा कि वह काम करना चाहते हैं, लेकिन अपने लिए भी थोड़ा और वक्त निकालना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, "मैंने इसके बारे में विशेष रूप से नहीं सोचा है, लेकिन मैं निश्चित रूप से काम करना जारी रखूंगा और अपने लिए ज्यादा समय निकालूंगा। मैं अपना जीवन संतुलित करना चाहता हूं। मेरा पिछला साल हाफ गर्लफ्रेंड और 'मुबारकां' की शूटिंग में निकल गया था।"

अर्जुन अपने निजी व पेशेवर जीवन में संतुलन लाने की उम्मीद करते हैं।

उन्होंने कहा, "मैं बहुत अधिक काम करने की उम्मीद कर रहा हूं, लेकिन काम और निजी जीवन में बेहतर संतुलन बिठाने की कोशिश कर रहा हूं। मैं इस साल अपने मित्रों के साथ छुट्टियों पर भी जाना चाहता हूं जो मेरे एजेंडे में सबसे ऊपर है।"

क्या अर्जुन अपने जन्मदिन पर भी काम करेंगे? जवाब मिला, "इस दिन काम और मस्ती का दोनों होगी। मैंने कोई योजना नहीं बनाई है, क्योंकि हम अभी 'मुबारकां' के प्रचार में बहुत व्यस्त हैं। मैं अपने परिवार व मित्रों के साथ मस्ती करना चाहता हूं, लेकिन कोई योजना नहीं है। मैं अच्छा योजनाकार नहीं हूं।"



Next Story