×

अर्जुन रामपाल की फिल्म 'डैडी' 21 जुलाई को होगी रिलीज, माफिया के रोल में आएंगे नजर

By
Published on: 13 Jun 2017 9:34 AM IST
अर्जुन रामपाल की फिल्म डैडी 21 जुलाई को होगी रिलीज, माफिया के रोल में आएंगे नजर
X

मुंबई: अभिनेता अर्जुन रामपाल अपनी फिल्म 'डैडी' के नए पोस्टर में माफिया डॉन अरुण गवली के रूप में नजर आ रहे हैं।

फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी।

फिल्म 'डैडी' में अभिनेता अर्जुन रामपाल गैंगस्टर से राजनेता बने अरुण गवली की भूमिका में हैं और वह लंबे बाल और दाढ़ी में घूरते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म में फरहान अख्तर और ऐश्वर्य राजेश भी हैं।

राजनीति व अपराध पर आधारित 'डैडी' के सह-लेखक और निर्देशक अशीम अहलूवालिया हैं।

एक बयान में फिल्म के बारे में बताया गया, "कहानी गवली के बारे में हैं, एक ऐसा शख्स जिसने अपनी किस्मत खुद लिखी।"

फिल्म की कहानी को विभिन्न दृष्टिकोण से पेश किया गया है।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story