×

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस के घर में कृतिका संग इंटीमेट हुए अरमान, वीडियो देख मचा तहलका

Armaan and Kritika intimate Video: अरमान मलिक और कृतिका का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों को इंटिमेट होते देखा जा सकता है।

Shivani Tiwari
Published on: 13 July 2024 7:24 PM IST
Armaan and Kritika intimate Video
X

Armaan and Kritika intimate Video (Photo- Social Media)

Bigg Boss OTT 3 Update: बिग बॉस ओटीटी 3 जब से शुरू हुआ है, तभी से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, आए दिन घर में ऐसे कांड हो रहे हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर इस रियलिटी शो की जमकर चर्चा हो रही है। वहीं यदि बात करें कि इस सीजन में कौन सा कंटेस्टेंट सबसे अधिक सुर्खियां बटोर रहा है तो वह मलिक फैमिली है। जी हां! फेमस यूटयूबर अरमान मलिक अपनी दोनों पत्नी के साथ बिग बॉस का हिस्सा बनें थे, लेकिन अब उनकी पहली पत्नी पायल मलिक एविक्ट हो चुकीं हैं। अब अरमान मलिक के साथ बिग बॉस के घर में उनकी दूसरी पत्नी कृतिका हैं। इसी बीच अरमान मलिक और कृतिका का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों को इंटिमेट होते देखा जा सकता है।

कंबल के अंदर अरमान-कृतिका का रोमांस (Armaan and Kritika intimate Video)

अरमान मलिक जब से बिग बॉस का हिस्सा बनें हैं, तभी से खबरों में हैं, उन्होंने कुछ दिनों पहले ही विशाल पांडे को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद उन्हें खूब नफरतों का सामना करना पड़ा था। वहीं अब उनका जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसने तहलका ही मचा दिया है। जी हां! उस वीडियो में अरमान मलिक और उनकी पत्नी कृतिका मलिक इंटिमेट होते दिख रहीं हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि अरमान और कृतिका कंबल के अंदर प्राइवेट पल बिता रहें हैं। अरमान और कृतिका की ये हरकत देख दर्शक भड़क उठे हैं, और सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहें हैं।

अरमान और कृतिका की हरकत पर दर्शकों ने निकाला गुस्सा (Bigg Boss OTT 3 Update)

बिग बॉस हाउस में अरमान मलिक और कृतिका की ऐसी हरकत देख एक बार फिर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। यूजर्स धड़ल्ले से कमेंट कर अरमान और कृतिका को ट्रोल कर रहें हैं। एक दर्शक ने लिखा है, "और फिर इनको कैरेक्टरलेस बोलो तो मिर्ची लगती है।" दूसरे ने लिखा, "नेशनल टीवी पे...शर्म करो थोड़ा।" तीसरे ने लिखा, "छपरी लोगों की छपरी वाली हरकतें।" एक अन्य ने लिखा, "बेशरम लोग।" इसी तरह सभी अरमान और कृतिका को अपने निशाने पर ले चुके हैं।






Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story