×

Armaan Malik और Kritika Malik के बेटे Zaid को हुआ रिकेट्स, जानिए क्या होता है रिकेट्स और इसके लक्षण

Kritika Malik Son Zaid : यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी फेम अरमान मलिक और कृतिका मलिक के बेटे जैद को हुआ रिकेट्स जानिए क्या होता है रिकेट्स और इसके लक्षण

Shikha Tiwari
Published on: 6 March 2025 11:07 AM IST
Armaan Malik Kritika Malik Son Zaid Rickets (Image Credit-Social Media)
X

Kritika Malik Armaan Malik Son Zaid News: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी कपल अरमान मलिक और कृतिका मलिक हमेशा किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते है। इस समय कृतिका मलिक और अरमान मलिक के दो साल के बेटे जैद मलिक को गंभीर बीमारी हो गई है। उन्होंने बताया कि जैद मलिक को रिकेट्स हो गया है। चलिए जानते हैं क्या होता है रिकेट्स और इसके लक्षण

अरमान मलिक और कृतिका मलिक के बेटे को हुआ रिकेट्स (Armaan Malik Kritika Malik Son Zaid Rickets)-

हालहि में अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने बताया कि उनके दो साल के बेटे जैद को रिकेट्स हो गया है। डॉक्टर से रिपोर्ट मिलने के बाद कृतिका और पायल मलिक दोनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पायल ने ये तक कहा कि उनके बेटे को बद्दुआ लग गई है। साथ हीलों से अपील की थी कि जिसे बुरा भला कहना है वो उन्हें कहें बच्चों को कुछ ना कहें।


रिकेट्स कौन-सी बीमारी है (Rickets Disease)-

रिकेट्स एक हड्डी की बीमारी है। यह बीमारी कैल्शियम, फॉस्फेट या विटामिन डी तत्वों की कमी के कारण होती है जौ मजबूत हड्डियों के विकास ौर रखरखाव के लिए जरूरी हैं। कहा जाता है कि कोविड-19 के कारण अब ज्यादा संख्या में बच्चे रिकेट्स रोग से पीड़ित हैं। बच्चों का अपने घरों में बंद रहना, जिससे उन्हें अपने शरीर के लिए जरूरी विटामिन डी नहीं मिल पाता।

रिकेट्स के लक्षण (Rickets Symptoms)-

कंकाल की विकृतियां जैसे कि पैरों का झुकना, कुबड़ापन, रीढ़ की हड्डी का बगल की ओर मुड़ना

छाती की हड्डी बाहर की ओर निकल आना

खोपड़ी का असामान्य आकार

शिशुओं की खोपड़ी की हड्डियां नरम होना।

शिशु और छोटे बच्चे ठीक से विकसित नहीं हो पाते।

बड़े बच्चों की हड्डियों में दर्द होना।

बड़े बच्चों की कलाई और घुटने चौड़े होना।

मांसपेशियों में ऐंठन या दौरे।

पसलियों में असामान्यताएं विकसित होना।

कलाई और टखने सामान्य से बड़े या मोटे होना।

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story