×

Armaan Malik Wife: अरमान मलिक ने की चौथी शादी, जानिए कौन हैं उनकी वाइफ

Armaan Malik Ki Shaadi : बिग बॉस फेम कंटेस्टेंट और यूट्यूबर अरमान मलिक ने चौथी शादी कर ली है, चलिए जानते हैं कौन हैं अरमान की चौथी वाइफ

Shikha Tiwari
Published on: 24 Oct 2024 5:59 PM IST
Armaan Malik Wife
X

Armaan Malik Got 4th Marriage Know His Wife

Youtuber Armaan Malik Wife: यूट्यूबर अरमान मलिक अक्सर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। लेकिन जबसे वो Bigg Boss OTT 2 का हिस्सा बने हैं। उनकी पर्सनल लाइफ और भी ज्यादा सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के ट्रोल का शिकार होती रही है। अरमान मलिक पहले से ही तीन शादियाँ कर चुके हैं। जिसके लिए उनको बहुत खरी खोटी सुननी पड़ी है। अब जाकर Armaan Malik को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि अरमान मलिक ने चौथी शादी कर ली है। चलिए जानते हैं अरमान मलिक की चौथी पत्नी कौन है।

अरमान मलिक ने की चौथी शादी जानिए कौन हैं उनकी पत्नी (Armaan Malik Got 4th Marriage Know His Wife)-

अरमान मलिक जिन्होंने बिग बॉस ओटीटी में बतौर कंटेस्टेंट भाग लिया था। तब वो उस समय अपनी दो पत्नियों Payal Malik और Kritika Malik के साथ गए थे। जिनमें से पायल मलिक पहले हफ्ते ही एविक्ट हो गई थी। तो वहीं कृतिका मलिक लास्ट तक रही थी। लेकिन अपने रिश्ते को लेकर अरमान मलिक और कृतिका मलिक को नेटिजन्स के गुस्से का सामना करना पड़ा था। क्योंकि पायल मलिक की कृतिका मलिक पहले दोस्त थी। और उसके बाद दोनों ने आपस में शादी कर ली थी।

अब जाकर Armaan Malik को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि अरमान मलिक ने चौथी शादी कर ली है। Armaan Malik का एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें उस लड़की ने अपने हाँथो में करवा चौथ की मेंहदी लगाई हुई है। उसकी मेंहदी में अरमान मलिक का नाम लिखा हुआ है। इस लड़की का नाम लक्ष्य है। जोकि अरमान मलिक की असिस्टेंट हैं और उनके बच्चों की केयर टेकर है।


लक्ष्य की मेहंदी में अरमान मलिक का वास्तविक नाम संदीप लिखा हुआ है. तो वहीं Armaan Malik करवा चौथ पर लक्ष्य के लिए गिफ्ट भी लाए थे। और उनके साथ करवा चौथ पर तस्वीरें भी शेयर की है। लेकिन इन सब खबरों पर Armaan Malik ने किसी प्रकार का रिएक्शन नहीं दिया है। बस उन्हें अपने पोस्ट में ये लिखा है कि लोगो का काम है जज करना और हेटर्स से आपका घर नहीं चलता



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story