×

इस तस्वीर में ऐसा दिखा कैटरीना और सलमा की बॉन्डिंग, फैंस ने दिया रिएक्शन

suman
Published on: 28 Aug 2018 12:49 PM IST
इस तस्वीर में ऐसा दिखा कैटरीना और सलमा की बॉन्डिंग, फैंस ने दिया रिएक्शन
X

मुंबई: इन दिनों एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और सलमा खान की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। ये तस्वीर फिल्म 'भारत' की शूटिंग के दौरान की है। फोटो में कैटरीना और सलमा की बॉन्डिंग साफ नजर आ रही है। इसी को देखते हुए एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- सास बहू गोल्स।

इस कमेंट पर अर्पिता ने रिप्लाई करते हुए बंदर वाला क्यूट इमोजी बनाया है। हालांकि अर्पिता ने ये फोटो शेयर करने के बाद डिलीट कर दी थी। दरअसल, तस्वीर से कैटरीना के भारत मूवी का लुक लीक हो रहा था। लेकिन अर्पिता के फोटो डिलीट करने से पहले ही फैन ने सलमा-कटरीना की जोड़ी को सास-बहू बता दिया था।

फिल्म 'भारत' की शूटिंग माल्टा में चल रही है। इस समय सलमान के साथ उनकी मां भी है। सोशल मीडिया पर सलमान के अपनी मां संग कई फोटो और वीडियो सामने आई हैं।



suman

suman

Next Story