×

#ArrestYuvikaChoudhary हुआ ट्रेंड तो युविका ने दी सफाई, कहा- नहीं पता था शब्द का अर्थ

#ArrestYuvikaChoudhary: लोग युविका चौधरी के जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल को लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग रहे हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 25 May 2021 4:25 PM IST (Updated on: 25 May 2021 4:31 PM IST)
#ArrestYuvikaChoudhary
X

युविका चौधरी (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

#ArrestYuvikaChoudhary: ट्विटर पर आज #ArrestYuvikaChoudhary तेजी से ट्रेंड कर रहा है। आखिर ऐसा क्या हुआ जो लोग 'बिग बॉस' और फिल्म 'ओम शांति ओम' एक्ट्रेस युविका चौधरी (Yuvika Choudhary) की गिरफ्तारी की मांग करने लगें। आइए जानते क्या है पूरा मामला...

दरअसल, युविका चौधरी (Yuvika Choudhary) एक वीडियो व्लॉग (Vlog) बना रही थी। व्लॉग बनाते वक्त उन्होंने अपने पति प्रिंस नरूला (Prince Narula) का वीडियो शूट किया। प्रिंस नरूला (Prince Narula) का वीडियो शूट करते हुए युविका ने जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग युविका की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

क्या है मामला

आपको बता दें कि युविका चौधरी (Yuvika Choudhary) ने व्लॉग बनाते वक्त ये कहती हुई नजर आई कि, "जब भी मैं ब्लॉग बनाती हूं , तो मैं क्यों @3!#... की तरह आकर खड़ी हो जाती हूं। मुझे इतना टाइम मिलता ही नहीं है कि मैं अपने आपको ढंग से निखार सकूं। और वह (प्रिंस) मुझे तैयार होने का वक्त ही नहीं देता है।"

वीडियो में युविका ने बोला...

युविका का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग युविका चौधरी के जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल को लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग रहे हैं। बता दें कि ट्विटर पर #ArrestYuvikaChoudhary काफी तेजी से ट्रेंड करने लगा है। कुछ दिन पहले 'तारक महता का उल्टा चश्मा' की बबीताजी उर्फ मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने भी कुछ इसी तरह के शब्द का प्रयोग की थी , जिसके कारण लोग उन पर काफी भड़के हुए थे।

युविका पर भड़के लोग

युविका की गिरफ्तारी को लेकर एक यूजर ने लिखा है, "युविका चौधरी ने IPC की धारा 153A के तहत अपराध किया, जो एक संज्ञेय और गैर-जमानती अपराध है और जिसके लिए उसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए।"


वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, "कुछ दिन पहले मुनमुन दत्ता ने इस शब्द का इस्तेमाल किया था। यह बिल्कुल भी बातचीत के लायक नहीं है।"

एक और यूजर ने लिखा है, "वह एक और जातिवादी दीमक हैं। कीट नियंत्रण जरूरी हो गया है।"

एक यूजर ने तो एससी/एसटी एक्ट को खत्म करने की बात करते हुए लिखा है, "हम जाति आधारित आरक्षण के पूरी तरह खिलाफ हैं। एससी/एसटी एक्ट को खत्म किया जाए। हमें भारत में एक प्रगतिशील और स्वस्थ वातावरण की आवश्यकता है। अब बहुत हो गया है। तेज लड़के को पहले आने दो, आखिरी नहीं।"

यूजर, "युविका चौधरी की माफी कुछ इस तरह होगी..."

फिलहाल युविका ने लोगों से माफी मांग ली है। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा है, "मैंने उस शब्द का अर्थ नहीं समझी, जिसका मैंने अपने पिछले व्लॉग में इस्तेमाल किया था, मेरा मतलब किसी को चोट पहुंचाना नहीं था और मैं ऐसा कभी नहीं कर सकती। किसी को चोट पहुंचाने के लिए मैं हर एक से माफी मांगती हूं। मुझे आशा है कि आप सभी को प्यार करते हैं।"




Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story