×

जॉली एलएलबी-2 में काम करना चाहते हैं एक्टर अरशद वारसी, जानें क्या कहा?

shalini
Published on: 28 July 2016 5:01 PM IST
जॉली एलएलबी-2 में काम करना चाहते हैं एक्टर अरशद वारसी, जानें क्या कहा?
X

मुंबई: बॉलीवुड में सर्किट कहलाने वाले एक्टर अरशद वारसी ने जॉली एलएलबी में अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया था। लेकिन अब उसके सीक्वल में नहीं दिखाई देंगे। इसी वजह से अरशद ने अपनी दिली ख्वाहिश जाहिर की है कि काश वह जॉली एलएलबी पार्ट 2 में भी काम कर सकते। बता दें कि इस फिल्म के सीक्वल में इस बार एक्टर अक्षय कुमार वकील के रोल में नजर आने वाले हैं।

क्या कहना है अरशद वारसी का

अरशद का कहना है, ‘‘ मेरी इच्छा थी कि इस रोल को फिर से मैं ही करूं पर उस वक्त मेरे पास कई फ़िल्में थी। मैं इसमें एक गेस्ट रोल कर सकता हूं। लेकिन यह भी फिल्म की स्क्रिप्ट पर डिपेंड करता है कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं भी या नहीं। इसके अलावा यह भी देखना है कि मैं उस टाइम मुंबई में रहूंगा या फिर बाहर।

वैसे तो मैं इस फिल्म के सीक्वल का हिस्सा बनना चाहता था। पर यह रोल मिलने पर मुझे कोई ख़ासा फर्क नहीं पड़ेगा और मैं इस बात से जरा भी मायूस नहीं हूं।



shalini

shalini

Next Story