×

Arti Singh Husband Networth: आरती सिंह के हसबैंड दीपिक चौहान हैं कितने अमीर, जानिए

Arti Singh Husband Deepak Chauhan Net Worth: बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं, जानिए उनके पति Deepak Chauhan के नेटवर्थ के बारे में.

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 24 April 2024 2:18 PM IST (Updated on: 25 April 2024 10:25 AM IST)
Arti Singh Husband Deepak Chauhan Net Worth
X

Arti Singh Husband Deepak Chauhan Net Worth

Arti Singh Husband Deepak Chauhan Net Worth: बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम आरती सिंह (Arti Singh) इस समय अपनी शादी को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं। आरती सिंह (Arti Singh Marriage) की कल संगीत सेरेमनी थी। जिसमें टीवी शो के कई सारे स्टार नजर आए हैं। तो वहीं आज आरती सिंह की मेंहदी सेरेमनी हैं। आरती सिंह (Arti Singh) की शादी दीपक चौहान (Deepak Chauhan) के साथ हो रही हैं। बता दे कि आरती सिंह व दीपक चौहान की अरेंज मैरिज (Arti Singh Marriage) हो रही है। आरती सिंह व दीपक चौहान 25 अप्रैल 2024 (Arti Singh Wedding) को मुंबई के इस्कॉन मंदिर में शादी करेंगे। आरती अपनी शादी से पहले की सारी रस्मों को बहुत-ही धूमधाम से सेलिब्रेट कर रही हैं। लेकिन आज हम बात करने जा रहे हैं, Arti Singh के पति Deepak Chauhan के बारे में कि उनका कुल कितना नेटवर्थ है।

आरती किससे शादी कर रही है? (Arti Singh Husband Deepak Chauhan Biography)-

Arti Singh की संगीत व हल्दी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर आई हैं। जिसमें वो दीपक के गालों पर किस करते हुए खुशी से नाचती हुई नजर आ रही हैं। इस जश्न में उनके भाई कृष्णा अभिषेक व उनकी भाभी कश्मीरा शाह भी शामिल हुई हैं। आज आरती सिंह की मेंहदी हैं। आरती सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि दीपक व आरती की शादी अरेंज मैरिज हैं। लेकिन वो दीपक को पाकर काफी ज्यादा खुश हैं। उन्होंने बताया कि दीपक चौहान (Deepak Chauhan) के परिवार में दो बहनें व उनके माता-पिता हैं।

आरती सिंह के पति दीपक चौहान का नेटवर्थ कितना हैं (Arti Singh Husband Deepak Chauhan Net Worth)-

बता दे कि आरती सिंह 25 अप्रैल 2024 (Arti Singh Marriage) को दीपक चौहान (Arti Singh Husband Deepak Chauhan) से मुंबई एक इस्कॉन मंदिर में शादी करेंगी। तो वहीं यदि हम आरती के पति दीपक के बारे में बात करें तो दीपक चौहान का नवी मुंबई में एक बिजनेस हैं। इससे ज्यादा आरती के पति दीपक चौहान के बारे में किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त नहीं हैं। कि उनका कुल नेटवर्थ (Arti Singh Husband Deepak Chauhan Net Worth) कितना हैं और उनका किस चीज का बिजनेस है।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story