×

Aryan khan biography in Hindi: नहीं जानते होंगे Aryan khan के बारे में ये बातें, विवादों से लेकर पर्सनल लाइफ तक जानें सब कुछ

Aryan khan biography in Hindi: मशहूर शाहरुख़ खान और उनकी पत्नी गौरी खान के बड़े बेटे आर्यन खान का जन्म 13 नवम्बर 1997 दिल्ली में हुआ था ।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 3 Oct 2021 2:47 PM IST (Updated on: 3 Oct 2021 5:12 PM IST)
Aryan khan
X

आर्यन खान (फोटो : सोशल मीडिया )

Aryan khan biography in Hindi: शनिवार 2 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो टीम (NCB) ने मुंबई से गोवा जा रही क्रूज शिप पर छापा मारा । इस शिप पर भारी मात्रा में कोकीन, एमडी , एमडीएमए और चरस बरामद किए गए हैं। पार्टी में कई बड़े बड़े लोग शामिल हुए थे जिसमें बॉलीवुड से लेकर फैशन और बिजनेस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का नाम सामने आया है। इस लिस्ट में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का नाम भी शामिल हैं । जिन्हें एनसीबी ने हिरासत में ले लिया है और फिलहाल इस मामले में उनसे पूछताछ जारी है । लेकिन ये ऐसा पहला मामला नहीं है जब आर्यन का नाम ऐसे किसी केस में उजागर हुआ हो । इससे पहले भी आर्यन का नाम कई विवारों में आ चूका है । इनके सारे विवारों के साथ जान लेते हैं इनके बारे में सब कुछ जो इस समय चर्चा का विषय बन गए हैं ।

आर्यन खान जीवनी (Aryan khan Biography)

मशहूर शाहरुख़ खान और उनकी पत्नी गौरी खान के बड़े बेटे आर्यन खान का जन्म 13 नवम्बर 1997 दिल्ली में हुआ था । आर्यन खान की बड़ी बहन सुहाना खान भी फिल्मों में आने से पहले से ही काफी पॉपुलर हैं । वही आर्यन खान का छोटा भाई अबराम खान भी कम उम्र में काफी सुर्ख़ियों में रहता है । आर्यन खान अपने भाई- बहनों में सबसे बड़े हैं ।

आर्यन खान की शिक्षा (Aryan Khan Education)

शिक्षा की बात की जाए तो आर्यन खान ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढाई पूरी की है । जिसे बाद उन्होंने लंदन के सेवन ओक्स स्कूल से आगे की पढाई की । 2016 में कॉलेज यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया गए वहा से स्नातक की शिक्षा ली ।

आर्यन खान करियर (Aryan Khan Career)

अभी आर्यन खान के करियर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन खबरों की माने तो वह बहुत जल्द बॉलीवुड फिल्मों में नज़र आने वाले हैं । उन्होंने बतौर बाल कलाकार फिल्म कभी ख़ुशी कभी गम और कभी अलविदा न कहना में काम किया है । इसके अलावा आर्यन ने कई फिल्मों में अपनी आवाज दी है । जिसमें हम है लाजवाब और द इनक्रेडिबल्स शामिल हैं । साथ ही फिल्म लायन किंग और सिम्भा में भी अपनी आवाज दी है । मर्श्यल आर्ट्स में आर्यन ब्लैक बेल्ट विजेता रहे हैं । 2010 में महाराष्ट्र ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल भी जीता था ।

आर्यन खान के विवाद (Aryan Khan Controversy)

-ड्रग केस में फंसे आर्यन खान का नाम इससे पहले भी कई विवादों में आ चूका हैं । कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर एक MMS वीडियो वायरल हुआ था जिसके चलते आर्यन काफी चर्चा में रहे थे । इस वीडियो में एक लड़का और एक लड़की इंटीमेट होते देखे गए थे। वीडियो में नज़र आये लड़के को आर्यन खान बताया गया था और साथ में नज़र आई लड़की अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा बताया जा रहा था । लेकिन बाद में इस वीडियो के फेक होने की पुष्टि की की गई थी ।

-इसके अलावा आर्यन खान डेटिंग के चलते भी सुर्ख़ियों में बने रहे हैं । अक्सर उनकी तस्वीरें कई लड़कियों के साथ वायरल होती नज़र आई है ।

-एक स्टार किड होने पर उन्हें भी नेपोटिज्म का शिकार होना पड़ा है जब ये बात सामने आई थी कि आर्यन 'सिंबा' में अपनी आवाज देने वाले हैं तो लोगों ने शाहरुख़ खान के बेटे को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया था ।


आर्यन खान की गर्लफ्रेंड (Aryan Khan girlfriend)

आपको बता दें, कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के दौरान आर्यन खान की तस्वीर एक लड़की के साथ वायरल हुई थी । जिसे बाद से ही चर्चा होने लगी थी को वह एक विदेशी लड़की को डेट कर रहे हैं । हालांकि, एक खबर अभी कन्फर्म नहीं ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story