×

Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने किंग खान परिवार को दिया झटका

Aryan Khan Drugs Case: आज यानी 20 अक्टूबर को कोर्ट ने ड्रग्स मामले में आर्यन खान को जोर का झटका दिया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 20 Oct 2021 12:10 PM IST (Updated on: 20 Oct 2021 3:21 PM IST)
Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने किंग खान परिवार को दिया झटका
X

Aryan Khan Drugs Case: सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान (Shahrukh Khan Son Aryan Khan ) की जमानत याचिका (Aryan Khan ki zamanat yachika) पर आज फैसला (Aryan Khan Drugs Case faisla aaj) सुनाते हुए जोर का झटका दिया है । कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की।

बता दें, पिछले कई दिनों से इसे अगली तारीख़ पर टाला जा रहा था । मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले (Mumbai cruise drugs case) में पिछली बार 14 अक्टूबर को अदालत ने दशहरा और सप्ताहांत के चलते 20 अक्टूबर को फैसला सुनाने की घोषणा की थी। जिसके बाद आज आर्यन खान का लंबा इंतज़ार ख़त्म होने की उम्मीद है । दोपहर 2.45 बजे फैसला आ सकता है।

आर्यन खान (फोटो : सोशल मीडिया )

बता दें, आर्यन खान को 2 अक्टूबर को NCB ने कॉर्डेलिया क्रूज शिप से छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया था । जिसके बाद उन्हें 7 अक्टूबर को कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था । आर्यन खान अभी मुंबई के आर्थर रोड जेल में बंद हैं (Aryan Khan in Mumbai Arthur Road Jail) । उनके साथ NCB ने 7 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया था , जिसमें अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant arrested in drug case) , मुनमुन धमेचा (Munmun Dhamecha arrested in drug case) ) , गोमित चोपड़ा (Gomit Chopra arrested in drug case) , इसमीत सिंह (Ismeet Singh arrested in drug case) , मोहक जसवाल (Mohawk Jaswal arrested in drug case) , नूपुर सतीजा (Nupur Satija arrested in drug case) और विक्रांत छोकर (Vikrant Chhokar arrested in drug case) के नाम शामिल हैं। साथ ही करीब 20 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है । NCB ने इस पार्टी से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किए जिसमें 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, एमडीएमए की 22 गोलियां थी।

आर्यन खान (फोटो : सोशल मीडिया )

बॉलीवुड से राजनीति तक मची हलचल

वही दूसरी तरफ बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से शाहरुख़ खान और गौरी खान लगातार बेल दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं । बॉलीवुड से राजनीति तक आर्यन खान मामले में अलग अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं । बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स इन दिनों आर्यन खान के सपोर्ट में खड़े नज़र आ रहे हैं (Bollywood Celebs supporting aryan khan) । चाहे वो सलमान खान हो , ऋतिक रोशन, मीका सिंह , सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, हंसल मेहता, फराह खान, पूजा बेदी, सुचित्रा कृष्णमूर्ती और जॉनी लीवर सभी उनके साथ खड़े हैं। वही हाल ही में जावेद अख्तर ने भी शाहरुख़ खान के सपोर्ट में अपना बयान दिया । जिसमें उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को हाई प्रोफाइल होने की यह सजा भुगतनी पड़ती है ।

आर्यन खान (फोटो : सोशल मीडिया )

आर्यन खान के खिलाफ सबूत

आर्यन खान मामले में NCB का पक्ष रखने के लिए पेश अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल (ASG ) अनिल सिंह ने दावा किया कि उनके पास कई ऐसे सबूत है, जो बताते है कि आर्यन खान पहले से ही ड्रग्स का सेवन कर रहे थे । आर्यन की हुई गिरफ्तारी के बाद NCB ने कहा था कि उनके पास व्यक्तिगत तौर पर कुछ नहीं मिला है । हालांकि, व्हाट्सऐप चैट से खुलासा हुआ कि वह ड्रग्स का सेवन काफी समय से कर रहे हैं । क्रूज शिप पर आर्यन के अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह के सदस्यों से संबंध हैं, ऐसा NCB दावा कर रही है ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story