×

Aryan Khan Drugs Case: बेटे आर्यन से ऑर्थर रोड जेल में मिले शाहरुख खान, HC में जमानत अर्जी पर अगली सुनवाई 26 को

Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान की जमानत अर्जी पर 26 अक्टूबर, मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट सुनवाई करेगा, यह आर्यन खान के वकील का कहना है ।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 21 Oct 2021 11:36 AM IST (Updated on: 21 Oct 2021 11:37 AM IST)
Aryan Khan Drugs Case: बेटे आर्यन से ऑर्थर रोड जेल में मिले शाहरुख खान, HC में जमानत अर्जी पर अगली सुनवाई 26 को
X

Aryan Khan Drugs Case: क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले (Cruise Drugs Party Cases) में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान (Shahrukh Khan son Aryan Khan) को एक बार फिर बेल नहीं मिली । जिसके बाद आज सुबह शाहरुख़ खान अपने बेटे से मिलने मुंबई ऑर्थर रोड जेल पहुंचे (Mumbai Arthur Road Jail pahunche Shahrukh Khan) । यह पहली बार है जब शाहरुख़ बेटे से मिलने जेल पहुंचे । शाहरुख़ खान और आर्यन खान की मुलाकात लगभग 15 से 19 मिनट की रही । कल 20 अक्टूबर को आर्यन खान की जमानत याचिका सेशंस कोर्ट से खारिज हो चुकी है (aryan khan ki zamanat yachika kharij)। उम्मीद की जा रही थी कि इस बार आर्यन को बेल मिल जाएगी। लेकिन इस बार भी उसको बेल नहीं मिल सकी । अब मिली जानकारी के मुताबिक आर्यन खान की जमानत अर्जी पर 26 अक्टूबर, मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट सुनवाई करेगा, यह आर्यन खान के वकील का कहना है (Bombay High Court hear Aryan Khan bail) ।

आर्यन खान (फोटो : सोशल मीडिया )

बता दें आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) और मां गौरी खान (Gauri Khan) काफी ज्यादा परेशान हैं । 21 दिनों से दोनों अपने बेटे से दूर हैं । अपने बेटे का हाल जानने के लिए पिता शाहरुख़ खुद जेल पहुंचे, जहां उन्होंने 15 से 19 मिनट आर्यन से बात की। फिर चले गए । इससे पहले शाहरुख़ ने बेटे से फोन पर बात की थी ।.इसके अलावा वीडियो कॉल के ज़रिये घरवालों ने भी आर्यन से बात की थी ।

आर्यन खान (फोटो : सोशल मीडिया )

नॉर्मल बैरक में बंद आर्यन खान

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कस्टडी से निकलने के बाद आर्यन खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था । आर्यन खान इस समय मुंबई ऑर्थर रोड जेल में हैं । पहले 5 दिनों तक उन्हें क्वॉरंटीन किया गया। जिसके बाद कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद आर्यन को नॉर्मल बैरक में भेज दिया गया।

आर्यन खान (फोटो : सोशल मीडिया )

क्यों नहीं मिली जमानत?

आर्यन को इस 20 अक्टूबर को एक बार फिर जमानत नहीं मिल पाई । इसके पीछे वजह सबूतों के साथ छेड़छाड़ है । बुधवार को कोर्ट ने बेल रिजेक्ट करते हुए फैसला सुनाया जिसमें कोर्ट ने कहा था कि आर्यन खान और अरबाज काफी लंबे समय से दोस्त हैं । क्रूज पार्टी में दोनों साथ जा रहे थे । साथ ही पकड़े भी गए । दोनों ने अपने बयान में ड्रग्स लेने की बात भी कबूली है । कोर्ट का कहना था कि ऐसे में आर्यन खान को पता था कि अरबाज के जूतों में ड्रग्स थे । भले आर्यन के पास ड्रग्स ना मिले हो ।.लेकिन अरबाज मर्चेंट के पास 6 ग्राम चरस मिली थी। जमानत पर रिहा होने के बाद आर्यन खान ड्रग्स नहीं लेंगे यह कहा नहीं जा सकता है ।

Aryan Khan Drug Case Live Updates , Shah Rukh Khan Meets Son Aryan Khan In Mumbai Jail , Shah Rukh Khan spotted first time since Aryan's arrest



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story