×

Aryan Khan Drugs Case: आर्यन खान ने वॉट्सऐप चैट को लेकर NCB पर लगाये आरोप, 'मुझे फंसाया जा रहा'

Aryan Khan Drugs Case : 26 अक्टूबर को आर्यन खान की सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट में होनी है ।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 23 Oct 2021 11:52 AM IST
Aryan Khan
X

आर्यन खान (फोटोः सोशल मीडिया)

Aryan Khan Drugs Case: मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी (Mumbai cruise drug party) में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB)की टीम द्वारा किए गए छापेमारी में सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान (shahrukh khan son Aryan khan ) को गिरफ्तार किया गया । वैसे तो इस केस में आर्यन खान के अलावा 20 अन्य लोग भी गिरफ्तार हुए । लेकिन सभी की दिलचस्पी आर्यन खान में है । वहीं इस केस में आर्यन खान की मुश्किलें दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है । आर्यन की ज़मानत याचिका दो बार खारिज की जा चुकी है। जिसके बाद अब आर्यन खान के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) का दरवाजा खटखटाया । इस दायर याचिका के मुताबिक क्रूज शिप पर ड्रग्स मामले में NCB आर्यन खान को फंसाने की कोशिश कर रही है।वॉट्सऐप चैट को भी अलग ढंग से पेश किया जा रहा है ।

आर्यन खान (फोटो : सोशल मीडिया )

आपको बता दें, 26 अक्टूबर को आर्यन खान की सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court me sunvaai) में होनी है । इस याचिका में कहा गया है कि उन्हें फंसाने के लिए NCB उनकी व्हाटसएप चैट (Aryan Khan Whatsapp Chat) गलत तरीके से पेश कर रही है । याचिका में आर्यन खान की तरफ से यह भी साफ किया गया है कि NCB को उनके पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला था । यह भी कहां गया है कि वह आचित कुमार और अरबाज मर्चेंट के अलावा किसी को भी नहीं जानते । जिस वॉट्सएप चैट का जिक्र NCB कर रही है वो सभी इस घटना से पहले के हैं । इन सभी चैट को गलत तरीके से पेश किया जा रहा ।

अनन्या पांडे- आर्यन खान (फोटो : सोशल मीडिया )

आर्यन-अनन्या की चैट (Aryan Ananya ki whatsapp chat)

दूसरी तरफ आर्यन खान और अभिनेत्री अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के भी कई चैट सामने आए जिसमें दोनों ने नशे से सम्बंधित बात की थी । जिसके बाद 21 अक्टूबर को अभिनेत्री के घर NCB ने छापा मारा (Ananya Pandey ke ghar NCB raid) । उन्हें समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया गया था । पहले दिन उनसे करीब दो घंटों तक पूछताछ चली । जिसके बाद उन्हें फिर दूसरी दिन 22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे भी बुलाया गया । इस दिन उनसे करीब 4 घंटे लगातार पूछताछ चली ।

अनन्या पांडे (फोटो : सोशल मीडिया )

गांजा अरेंज करने की बात

खबरों की माने तो चैट में आर्यन खान ने अनन्या पांडे से गांजा अरेंज करने के लिए कहा था । जिसके जवाब में अभिनेत्री ने कहा था कि वह अरेंज कर देंगी । हालांकि इस चैट के सम्बन्ध में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि वह सिर्फ एक मजाक था ।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story