×

Asha Negi Goes Topless: छोटे पर्दे की इस हसीना ने बिस्तर पर टॉपलेस होकर दिए ऐसे पोज, हॉट तस्वीरों ने मचाया तहलका

Asha Negi Goes Topless Photo: टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा आशा नेगी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बहुत ही कम समय में टेलीविजन की दुनिया में अपनी खास पहचान बना ली थी।

Shivani Tiwari
Published on: 21 April 2023 7:46 PM IST (Updated on: 21 April 2023 7:49 PM IST)
Asha Negi Goes Topless: छोटे पर्दे की इस हसीना ने बिस्तर पर टॉपलेस होकर दिए ऐसे पोज, हॉट तस्वीरों ने मचाया तहलका
X
Asha Negi Goes Topless (Photo- Social Media)
Asha Negi New Photo: टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा आशा नेगी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने बहुत ही कम समय में टेलीविजन की दुनिया में अपनी खास पहचान बना ली थी। भले ही आजकल आशा नेगी ज्यादा प्रोजेक्ट में दिखाईं नहीं देती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनका जलवा कायम रहता है।

आशा के नए पोस्ट ने मचाया बवाल

आशा नेगी का नाम एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस की लिस्ट में गिना जाता है। फैंस उनकी दमदार अदाकारी की तारीफ करते नहीं थकते। हालांकि इन सबके बीच आशा का एक पोस्ट सुर्खियों में आ गया है, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। आशा के इस पोस्ट ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। चलिए आपको आगे बताते हैं कि आखिरकार उन तस्वीरों में क्या कुछ है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।

आशा नेगी ने टॉपलेस होकर कराया फोटोशूट

पॉपुलर एक्ट्रेस आशा नेगी वैसे तो सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती हैं, जिसकी फैंस और फॉलोअर्स तारीफ करते नहीं थकते, लेकिन अब एक्ट्रेस की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसे देख लोग दांतों तले अपनी उंगलियां दबा ले रहें हैं। जी हां!! आशा का ये पोस्ट हद से ज्यादा बोल्ड है। शायद ही आपने पहले कभी आशा का ऐसा रूप देखा होगा।

आशा नेगी ने कुछ देर पहले सोशल मीडिया अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में वह टॉपलेस नजर आ रहीं हैं। जी हां!! एक्ट्रेस ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट टॉपलेस होकर कराया है, जिसे देख फैंस की आंखें खुली की खुली रह गईं हैं।

मजेदार है पोस्ट का कैप्शन

आशा नेगी का यह पोस्ट सुर्खियां बटोर ही रहा है, साथ ही इस पोस्ट के साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा है, वह भी चर्चा में आ गया है। पोस्ट शेयर कर वह कैप्शन में लिखती हैं, "एक ब्रेकफास्ट बेड पर तो मैं भी डिजर्व करती हूं।"

फैंस के साथ सेलेब्स भी कर रहें तारीफ

आशा नेगी की टॉपलेस वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं और साथ ही फैंस और सेलेब्स खूब कमेंट्स भी कर रहें हैं। करण वाही, अर्जित तनेजा, किश्वर मर्चेंट, करिश्मा शर्मा, पूजा गौर, प्रिया बनर्जी समेत कई सितारों ने आशा के इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स किया है।

आशा नेगी करियर

आशा नेगी के काम की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2010 में शो "सपनों से भरे नैना" के साथ टेलीविजन की दुनिया में शुरुआत की। हालांकि उन्हें असली पहचान शो "पवित्र रिश्ता" से मिली। इसके बाद उन्होंने एक से एक हिट टेलीविजन शोज में काम किया। वहीं अब आशा नेगी ओटीटी पर भी छा चुकी हैं। उन्होंने ओटीटी पर डेब्यू "बारिश" वेब सीरीज से की थी और अबतक वह कई वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं जिसमें से एक "अभय 3" भी है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story