×

Asha Parekh Husband: आशा पारेख के पति कौन हैं, अब जाकर उठा इसपर से पर्दा

Asha Parekh Husband: आशा पारेश बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं, ये बात किसी से छुपी नहीं है, लेकिन उन्होंने किससे शादी की है, अब जाकर इसका राज उन्होंने खोला

Shikha Tiwari
Written By Shikha Tiwari
Published on: 16 July 2024 11:10 AM IST
Asha Parekh Husband
X

Asha Parekh Husband

Asha Parekh Husband: आशा पारेख (Asha Parekh) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। इसमें कोई संदेह नहीं हैं, उन्होंने एक से एक हिट फिल्में दी हैं और उनके गाने और फिल्मों को दर्शक आज भी उतने ही चाव से देखते हैं। आशा पारेख प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं। हर कोई ये जानना चाहता है कि Asha Parekh के पति कौन हैं, क्या आशा पारेख ने शादी की है। क्योंकि आजतक आशा पारेख के फैमिली को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई हैं। वो अक्सर हर एक फंक्शन में अकेले ही जाती हैं। अब जाकर आशा पारेख ने इसका जवाब दिया है कि उनकी शादी हुई है या नहीं, चलिए जानते हैं क्या कहा Asha Parekh ने और कौन हैं आशा पारेख के पति

आशा पारेख के पति कौन हैं (Who is Asha Parekh Husband)-

Asha Parekh ने अपने करियर में 80 से ज्यादा फिल्में की हैं।लेकिन अक्सर लोगो के मन में यही सवाल रहता है कि आशा पारेश ने शादी की है नहीं क्योंकि आशा पारेख को लेकर ऐसी अफवाहें उड़ती हैं कि Asha Parekh ने बॉलीवुड एक्टर Shammi Kapoor जी संग शादी की थी। जिसपर अब जाकर आशा पारेख ने जवाब दिया है। जब उनसे पूछा गया है। बता देकि अरबाज खान का शो Invincibles Series Season 2 आने वाला है। जिसका प्रोमो रिलीज किया गया है। इस बार अरबाज खान की गेस्ट आशा पारेख जी हैं। जब अरबाज ने आशा पारेख से उनके और शमी कपूर के शादी के बारे में पूछा, जिसका जवाब देते हुए आशा पारेख ने कहा- हाँ हम शादीशुदा थे, मजाक-मजाक में आशा पारेख ने बोला। तो वहीं शमी कपूर को यादकर आशा पारेख इमोशनल होती हुई नजर आई। खबरों के अनुसार आशा पारेख जी ने रियल लाइफ में शादी नहीं की है। वो अभी तक सिंगल हैं।

आशा पारेख ने शत्रुघ्न सिंहा पर दिया जवाब (Asha Parekh Shatrughan Sinha)-

आशा पारेख (Asha Parekh) ने शत्रुघ्न सिंहा (Shatrughan Sinha) पर बात करते हुए बताया कि ये ऐसा था कि-चलो जैसा मैं चाहती थी वो वैसा करते थे। लेकिन एक दिन उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा बयान दिया। जोकि उनके लिए बहुत अपमानजनक था, मेरे लिए नहीं

यदि हम आशा पारेख (Asha Parekh Movie) के फिल्मी करियर की बात करें तो आशा पारेख ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। दिल देके देखो से बतौर लीड डेब्यू किया था। इसके बाद आशा पारेख ने एक से एक सुपरहिट फिल्में दी।



Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story